Bollywood News


सुशांत के लिए अंकिता लोखंडे ने की ये प्रार्थना, तस्वीर शेयर कर बताई

सुशांत के लिए अंकिता लोखंडे ने की ये प्रार्थना, तस्वीर शेयर कर बताई
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के रिश्ते से पूरी दुनिया वाक़िफ़ है| 6 साल तक दोनों ने रिलेशनशिप में रहने के बाद, साल 2016 में दोनों ने अपने रिश्ते को ख़त्म कर दिया| लेकिन किसी ने सच ही कहा है, "प्यार कभी नहीं मरता", और इसका जीता-जागता उदाहरण हैं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे, जो आज भी सुशांत को न्याय दिलाने के लिए हर दिन ईश्वर से प्रार्थना करती नज़र आती हैं|

जहाँ पूरे हिंदुस्तान में सुशांत केस को सीबीआई को सौंपने की बात से ख़ुशी की लहर दौड़ गई है, वहीँ अंकिता ने भी इस मामले पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है| इस पोस्ट में वह सुशांत की स्वर्गीय माँ की तस्वीर को हाथ में पकड़े हुए दिख रही हैं और आशा कर रही है कि सुशांत और उनकी माँ एक साथ होगे| पोस्ट के, कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "Believe you both are together (उम्मीद है तुम दोनों साथ हो)" देखिये पोस्ट -

View this post on Instagram

Believe you both are together ❤️ #warriors4ssr

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on



अब अगर अंकिता के फ़िल्मी सफ़र की बात हो, तो वह हाल ही में अहमद खान द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म "बाग़ी-3" में बतौर सह कलाकार नज़र आईं थीं| इस फिल्म के मुख्य कलाकार टाइगर श्रॉफ़, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर हैं| वैसे तो फिल्म को 6 मार्च 2020 को रिलीज़ कर दिया गया था पर कोरोनाकाल के चलते इसके प्रदर्शन को सिनेमा घरों में रोकना पड़ा| हालांकि डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए फिल्म ने करीब 95 करोड़ की कमाई कर डाली थी |

End of content

No more pages to load