Bollywood News


अमेरिका में इस तरह उठी सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मांग

अमेरिका में इस तरह उठी सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मांग
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर रोज नई बातें सामने आ रही हैं और इसी के साथ इस केस की मिस्ट्री उलझती भी जा रही है| उनकी मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें न्याय दिलाने की मुहिम शुरू हो गई थी| बिहार सरकार की सिफारिश पर अब इस केस की जांच सीबीआई अपने तरीके से कर रही है| हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया में भी लोगों द्वारा अभिनेता को न्याय दिलाने की मांग की जाने लगी है|

ट्विटर पर एक तस्वीर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें अमेरिका के शहर कैलिफोर्निया के एक बिलबोर्ड मपर 'जस्ट‍िस फॉर सुशांत' का पोस्टर लगा हुआ है| यह इस बात का सबूत है कि सुशांत के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं बल्क‍ि विदेशों में भी हैं और उन्हें न्याय दिलाने की इस मुहिम में सब एकजुट हैं| अभिनेता की मौत अब वर्ल्डवाइड मूवमेंट बन गई है और ट्विटर पर उनके नाम के अनेक हैश टैग चल रहे हैं| देखिये तस्वीर -



अगर आपको पता हो कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में एक्टर के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर केस दर्ज करवाया है जिसकी जांच अब सीबीआई बारीकी से कर रही है| पैसों के गबन को लेकर ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) गंभीरता से मामले की जांच-पड़ताल कर रही है, अभिनेता के पिता ने रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगाया था|

End of content

No more pages to load