हिंदी सपोर्ट को शुरू करने के लिए आपको अपने नेटफ्लिक्स मैनेज अकाउंट में जाकर भाषा चुनने की ज़रूरत होगी। नेटफ्लिक्स अब भारत में अपना कारोबार बढ़ाने के लिए इस बदलाव पर काम कर रहा है। हाल ही में इंडिया कंटेंट वीपी, मोनिका कश्यप ने कहा, "दर्शकों तक अच्छे कंटेंट को पहुंचने के साथ हम उन्हे अच्छा अनुभव भी देने की लगातार कोशिश में लगे हैं। यह नया यूज़र इंटरफेस, हिंदी पसंद करने वालों के लिए नेटफ्लिक्स को सुलभ बनाएगा"।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेटफ्लिक्स आने वाली 17 भारतीय फिल्मों की घोषणा पहले ही कर चुका है जिसमे "गुंजन सक्सेना: द कार्गिल गर्ल" और "लूडो" जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरह नेटफ्लिक्स भारतीय दर्शकों के लिए अपनी सर्विस को आसान करता जा रहा है, इसके अलावा नेटफ्लिक्स ने भारतीय जनता के लिए कई सस्ते और आकर्षक प्लान्स भी लेकर आया है।