Bollywood News


माधुरी को याद आई 36 साल पुरानी ये बात, साझा की यादें!

माधुरी को याद आई 36 साल पुरानी ये बात, साझा की यादें!
चाहे आप 90 के दशक की बात करो या फिर वर्तमान के ज़माने की, बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपने अभिनय और ठुमकों से कई बार हमारा दिल जीता है| आज माधुरी को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे 36 साल पूरे हो चुके हैं, जिसमे वह 70 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अपनी कला के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं|

बीते सोमवार माधुरी ने सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैन्स से एक बड़ी खबर शेयर की, जिसमे उन्होंने बताया कि उन्होंने आज (सोमवार) ही के दिन बॉलीवुड में पहला कदम रख कर, फिल्म "अबोध" में अपना डेब्यू किया था| हालाँकि इस फिल्म को दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया, पर अभिनेत्री का मानना है कि उन्होंने इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा|

कुछ सालों की मेहनत के बाद साल 1988 में, फिल्म "तेज़ाब" में अपने मोहिनी के किरदार से माधुरी ने काफी लोकप्रियता हासिल की थी| इसी फिल्म के गाने "एक दो तीन" में उन्होंने अपने लटकों-झटकों से सभी दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया और यह उस साल का सबसे सुपरहिट गाना बन गया| इतना ही नहीं, माधुरी ने "धक्-धक् करने लगा", "चोली के पीछे"और "बड़ी मुश्किल" जैसे गानों में अपनी अदाओं से चार चाँद लगा दिए, इसी कारण आज भी जब कहीं डांस का माहौल बनता है तब सबसे पहले माधुरी के गानों की सूची हमारे दिमाग में आ जाती है|

अन्य कलाकारों की तरह माधुरी ने भी फिल्म जगत से कुछ समय का ब्रेक लिया, इस दौरान वह अपना पूरा समय अपने परिवार के साथ बिताने लगी| फिर साल 2007 में उन्होंने अनिल मेहता की फिल्म "आजा नचले" में मुख्य किरदार के साथ एक शानदार कमबैक कर, एक बार फिर अपने प्रशंसकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया|

फ़िल्मी पर्दे पर माधुरी को आखिरी बार फिल्म "कलंक" में बहार बेगम के किरदार में देखा गया था| फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, संजय दत्त, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और कुनाल खेमू भी नज़र आए थे, और इसे 17 अप्रैल 2019 के दिन रिलीज़ किया गया था| हालाँकि इसके बाद अभी तक उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है, पर अंदाज़ा है की जल्द ही वह अपने अलगे प्रोजेक्ट की घोषणा कर देंगी|

End of content

No more pages to load