Bollywood News


बिग बी ने इस अनोखे अंदाज़ में फैन्स को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ

बिग बी ने इस अनोखे अंदाज़ में फैन्स को दी जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय सेलेब्स में से एक हैं। अभिनेता अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर त्योहारों की शुभकामनाएँ अपने प्रशंसकों को देते नज़र आए हैं। हाल ही में अमिताभ ने भगवान कृष्ण की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लोगों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दी हैं| भगवान कृष्ण की इस खूबसूरत तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है|

इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा "जन्माष्ठमी की अनेक शुभकामनाएँ"| यह पहला मौका नही है जब बिग बी लोगों को त्योहारों की बधाई देते नज़र आए हैं इससे पहले भी उन्होंने अपनी मज़ेदार पोस्ट के द्वारा लोगों को शुभकामनाएँ देते नज़र आए हैं| अगर आपको याद हो अभिनेता का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आ गया था, लोगों की दुआओं और डॉक्टर्स की देखभाल के कारण इस समय परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ हैं| हाल ही में उनके द्वारा शेयर की गई बालकृष्ण जी की तस्वीर को इन्टरनेट यूज़र्स की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं| देखिये -



अमिताभ बच्चन आखिरी बार स्क्रीन पर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में आयुष्मान खुराना के साथ नज़र आए थे| आने वाले समय में वह, अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र', और रूमी जाफरी निर्देशित फिल्म 'चेहरे' में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों को एंटरटेन करते नज़र आने वाले हैं। दोनों फ़िल्में इस साल 4 दिसम्बर व 17 जुलाई को रिलीज़ होने वाली थी मगर कोरोना वायरस महामारी के कारण दोनों को ही आगे बढ़ा दिया गया| हालात सामान्य होने के बाद ही अब दोनों फिल्मों की रिलीज़ डेट जारी की जाएगी|

End of content

No more pages to load