Bollywood News


सड़क 2 ट्रेलर: संजय दत्त दमदार, आलिया और आदित्य की केमिस्ट्री लगी फीकी

संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर स्टारर सड़क 2 का ट्रेलर आखिर रिलीज़ हो ही गया है। पहले इसे कल यानी 11 अगस्त को रिलीज़ किया जाना था मगर संजय दत्त को कैंसर होने की खबर होने के कारण ट्रेलर की रिलीज़ को एक दिन के लिए टाल दिया गया था |

ट्रेलर की शुरुआत में देखने को मिलता है कि रवि (संजय दत्त) पूजा (पूजा भट्ट) के जाने के बाद अब ज़िन्दगी में आगे बढ़ गया है और एक मोटर गैराज चलाता है और साथ ही कैब ड्राइवर भी है। उसकी मुलाकात होती है एक लड़की (आलिया भट्ट) से जो कि अपने बॉयफ्रेंड (आदित्य रॉय कपूर) के साथ कहीं जाना चाहती है और रवि उसे उसकी मंज़िल पर लेकर जाने के सफर पर निकलता है।

मगर कोई है जो चाहता नहीं की ये सफर पूरा हो अब वो कौन है और ऐसा क्यों चाहता है इसके लिए आपको फ़िल्म का ट्रेलर देखना पड़ेगा| हालांकि ट्रेलर ठीक है मगर इसे सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स द्वारा विरोध का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण यूट्यूब पर अब तक इसे 5 मिलियन से ज़्यादा डिसलाइक मिल चुके हैं| देखिये -

बता दें की सड़क 2 साल 1991 में रिलीज़ हुई फ़िल्म सड़क का सीक्वल है। इस फ़िल्म के ज़रिए महेश भट्ट 20 साल बाद निर्देशन में वापसी करने वाले हैं जिसमे संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, और आदित्य रॉय कपूर एक साथ नज़र आएंगे। ये फ़िल्म 28 अगस्त को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी।

End of content

No more pages to load