Bollywood News


टाइगर श्रॉफ़ ने बताया कैसे करते हैं खतरनाक स्टंट इतनी आसानी से

टाइगर श्रॉफ़ ने बताया कैसे करते हैं खतरनाक स्टंट इतनी आसानी से
अपने बेहतरीन अभिनय, डांस और एक्शन के लिए प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ़ हमेशा ही खुद को फिट और एक्टिव रखना पसंद करते हैं| इसके लिए टाइगर अक्सर सोशल मिडिया पर अपने वर्कआउट वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं और हाल ही में उनके द्वारा शेयर किया गया एक स्टंट वीडियो फैन्स के बीच काफी वाइरल हो रहा है|

टाइगर अपने हालिया इन्स्टाग्राम पोस्ट में 5.7 फूट ऊँची बाधक, बिना छुए, कूद कर पार करते नज़र आ रहे हैं| इस पोस्ट के साथ वह कैप्शन में लिखते हैं, "5.7 फूट ऊँची मंकी बिज़! अगर कल रात केक नहीं खाया होता तो और ऊँचा कूद सकता था|" डालिए पोस्ट पर नज़र -



टाइगर के चाहने वालों को उनकी अगली फिल्म "हीरोपंती 2" का बेसब्री से इंतज़ार है और इस फिल्म को अहमद खान ने निर्देशित किया है| फिल्म के नाम से यह साफ़ होता है कि यह फिल्म "हीरोपंती" का दूसरा भाग है, हालाँकि कोरोना के चलते इस फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाई है पर कयास है के इसे अगले साल तक रिलीज़ कर दिया जाएगा|

End of content

No more pages to load