Bollywood News


अपने कामुक अवतार से एक बार फिर घायल कर देंगी बिपाशा बासु

अपने कामुक अवतार से एक बार फिर घायल कर देंगी बिपाशा बासु
बॉलीवुड में कई सालों तक दर्शकों का मन बहलाने के बाद अब अभिनेत्री बिपाशा बासु अपनी आगामी वेब- सीरिज़ "डेंजरस" के लिए काफ़ी उत्सुक लग रही हैं| आजकल वह अपने सीरियल के प्रोमोशन को लेकर काफ़ी व्यस्त चल रही हैं, बावजूद इसके, वह सोशल मीडिया के ज़रिये अपने फैन्स से रूबरू होने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं|

हाल ही में बिपाशा में इन्स्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमे वह काले रंग के लिबाज़ के साथ आकर्षक मेकअप में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं| इस पोस्ट के साथ वह कैप्शन में लिखती हैं, "#Dangerous promotions continue. Don't forget to see me in #Dangerous tomorrow on @mxplayer ❤️" डालिए पोस्ट पर नज़र -



अब यदि "डेंजरस" में बिपाशा के अभिनय की बात हो तो वह अभिनेता कारण की एक्स-गर्लफ़्रेंड नेहा का किरदार निभाते नज़र आने वाली हैं| इस वेब-सिरीज़ में सोनाली राउत, सुयश राय, नताशा सूरी और नितिन अरोड़ा भी विभिन्न किरदार में देखे जाएँगे| बताते चलते हैं कि इस वेब-सिरीज़ के लिए आपको ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इसे 14 अगस्त(आज) 2020 के दिन एम.एक्स प्लेयर पर रिलीज़ किया जाएगा|

End of content

No more pages to load