Bollywood News


ईशान खट्टर नज़र आएँगे रॉनी स्क्रूवाला की वॉर ड्रामा फिल्म में, ये होगा टाइटल!

ईशान खट्टर नज़र आएँगे रॉनी स्क्रूवाला की वॉर ड्रामा फिल्म में, ये होगा टाइटल!
'बियॉन्ड द क्लाउड्स' और 'धड़क' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद ईशान खट्टर हमें जल्द ही मकबूल खान की रोमांटिक-एक्शन फिल्म 'खाली पीली' में आनंया पाण्डेय के साथ नज़र आएँगे | इस फिल्म के लिए ईशान खट्टर के चाहनेवाले दिल थाम कर इंतज़ार कर रहे हैं और अब उनके लिए एक गुड न्यूज़ और आ गयी है |

ईशान जल्द ही हमें एक वॉर-ड्रामा फिल्म में नज़र आने वाले हैं जिसका निर्देशन करेंगे एयरलिफ्ट के निर्देशक राजा कृष्णा मेनन और निर्माता होंगे सिद्धार्थ रॉय कपूर| ये फिल्म भारत - पकिस्तान के बीच 1971 में हुई जंग पर आधारित होगी जिसमे ईशान किसके साथ स्क्रीन साझा करते दिखेंगे ये फिलहाल साफ नही हुआ है | फिल्म का टाइटल है 'पिप्पा' और ये हमें अगले साल के अंत तक देखने को मिलेगी |



बता दें की ईशान इसके अलावा हमें मान सिंह के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज़ "अ सूटेबल बॉय' में भी तब्बू के साथ नज़र आएँगे | साथ ही तान्या मानिकटाला, रसिका दुग्गल, माहिरा शर्मा, राम कपूर, विवान शाह, नामित दास और भी कई कलाकार नज़र आएँगे | ये सीरीज़ 26 जुलाई को रिलीज़ होनी थी मगर कोरोना वायरस महामारी के कारण इसकी शूटिंग पूरी ना हो पाने की वजह से इसे आगे खिसकना पड़ा था |

End of content

No more pages to load