Bollywood News


सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कंगना-कृति समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने किये ये पोस्ट!

सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कंगना-कृति समेत बॉलीवुड के कई सितारों ने किये ये पोस्ट!
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन के बाद से देशभर की जनता प्रशासन से उन्हें न्याय दिलाने की मांग में जुट गई| इतनी गुहारों को सुन कर आखिरकार प्रशासन को यह केस सीबीआई को सौंपना ही पड़ा| सूत्रों की माने तो सुशांत केस में चल रही सीबीआई जाँच अब अपनी चरम पर है, और जल्द ही इस मामले के आरोपी के चेहरे से पर्दा उठ जाएगा|

इस मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही होने तथा सुशांत केस में सच्चाई से पर्दा उठाने के लिए बॉलीवुड जगत से उनकी एक्स-गर्लफ़्रेंड अंकिता लोखंडे, कंगना रनौत और कृति सेनन जैसे कई कलाकार सोशल मीडिया पर एक मुहिम से जुड़ रहे हैं, जिसमे वह एक कागज पर #सीबीआई_फॉर_सुशांत जैसे अन्य हैश-टैग लिख कर सुशांत को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं| आइये डालिए एक नज़र बॉलीवुड के कुछ अभिनेताओं की पोस्ट्स पर -

View this post on Instagram

#justiceforsushantsinghrajput. #CBIforSSR

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on





बताते चलते हैं कि हाल ही में, के.के सिंह(सुशांत के पिता) ने पटना में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार पर सुशांत को ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाकर उनपर केस किया है| पटना पुलिस ने जो एफ़आईआर दर्ज की है, उसमें आईपीसी धारा 306 (आत्महत्या का अभियोग), 341 (गलत संयम), 342 (गलत कारावास), 380 (घर में चोरी), 406 (विश्वासघात) 506 (आपराधिक धमकी), 120B दर्ज की गई है। (आपराधिक साज़िश) और 420 (धोखाधड़ी) शामिल है|

End of content

No more pages to load