Bollywood News


आश्रम ट्रेलर: आस्था और अंधभक्ति का दिल देहला देने वाला सच

बॉबी देओल स्टारर एमएक्स प्लेयर की आगामी थ्रिलर वेब सीरीज़ 'आश्रम' का कुछ दिन पहले ही फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ था जिसे फैन्स की दमदार प्रतिक्रिया मिली थी | बॉबी देओल का फर्स्ट लुक देखने के बाद से ही फैन्स इस सीरीज़ के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे थे जो की जारी हो गया है और बॉबी को देख कर ही इस सीरीज़ के लिए आपसे इंतज़ार करना मुश्किल होने वाला है|

आश्रम की कहानी एक माने हुए बाबा निराला काशीपुरवाला (बॉबी देओल) के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे लोग भगवान के बराबर मानते हैं मगर सच्चाई जो दिखती है वो नहीं है | धीरे - धीरे जब बाब की करतूतें लोगों के सामने आने लगती हैं तो जांच शुरू होती है तथा हमारे समाज की एक खतरनाक और दिल देहला देने वाली सच्चाई सामने आती है | ये सीरीज आस्था, अपराध और अंधभक्ति से घिरे सत्य को सामने लाती है जिसे देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे | देखिये ट्रेलर -



प्रकाश झा के निर्देशन में बनी 'आश्रम' में हमें बॉबी देओल, आदिती पोहनकर, चन्दन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोएंका, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, तुषार पाण्डेय और भी कई कलाकार नज़र आएँगे | आश्रम आपको 28 अगस्त को एम्एक्स प्लेयर पर देखने को मिलेगी |

End of content

No more pages to load