Bollywood News


हीरो बनने से पहले विकी करते थे यह काम, फैन्स संग साझा की तस्वीर

हीरो बनने से पहले विकी करते थे यह काम, फैन्स संग साझा की तस्वीर
बॉलीवुड एक चमक-धमक से भरी दुनिया का नाम है, यहां हर दिन कोई ना कोई स्टार बनने का सपना ले कर आता है और हर दिन किसी ना किसी का स्टार बनने का सपना अधूरा रह जाता है। पर किस्मत वाले तो वह होते हैं जो कम समय में ही बॉलीवुड में अपने कदम जमा लेते हैं, ऐसी कमाल की किस्मत बॉलीवुड अभिनेता विकी कौशल की भी है।

विकी ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले कुछ समय तक सह निर्देशक का काम किया, और आज इतने बड़े मुकाम पर पहुंचने के बावजूद वह अपने पुराने काम को मिस करते हैं। हाल ही में विकी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है, यह तस्वीरें उन दिनों की है जब वह बतौर सह निर्देशक फिल्म "गैंग्स ऑफ वासेपुर" के लिए काम कर रहे थे। विकी के इस पोस्ट को जनता का ढेर सारा प्यार मिल रहा है, जो कि इस पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन से साफ पता चलता है। देखिए पोस्ट -



बताते चलते हैं कि विकी की अगली फिल्म "सरदार उधम सिंह" को लेकर उनके फैन्स में काफी उत्सुकता है। यह फिल्म शूजित सरकार द्वारा निर्देशित एक बायोग्राफीकल फिल्म है, जो कि शहीद उधम सिंह जी के जीवन पर आधारित है। अब आपको फिल्म के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि इसे 15 जनवरी 2021 के दिन रिलीज़ किया जाएगा|

End of content

No more pages to load