Bollywood News


तनाव भरी ज़िंदगी में यह शख्स बना अंकिता लोखंडे का साथी, तस्वीरें हुई वायरल

तनाव भरी ज़िंदगी में यह शख्स बना अंकिता लोखंडे का साथी, तस्वीरें हुई वायरल
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखते ही टीवी सीरियल "पवित्र रिश्ता" की एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने खूब नाम कमाया और बन गई टीवी जगत की सबसे ज्यादा कमाने वाली अभिनेत्री| अंकिता के फैन्स उनके अभिनय के साथ उनके खुशमिजाज़ अंदाज़ के भी दीवाने हैं| लेकिन जैसा हमे लगता है कि फ़िल्मी दुनिया में सब खुश हैं, किसे पता कि हमारे चहेते चेहरों की मुस्कुराहट के पीछे कई दर्द छिपे होते हैं|

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से अंकिता अपनी जिंदगी में कई तनावों से गुज़र रही हैं, और इस दुखद काल में उनका पेट्(कुत्ता) उन्हें हमदर्दी दे रहा है| हाल ही में अभिनेत्री ने अपने पेट् के साथ ली गई एक तस्वीर को अपने फैन्स के साथ साझा किया है और इसके साथ वह कैप्शन में लिखतीं हैं, "सर्वश्रेष्ठ चिकित्सक की चार टांगे और फ़र होते हैं।" डालिए पोस्ट पर नज़र -

View this post on Instagram

The best therapist has fur and four legs 🐕

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on



आपको बता दें कि अंकिता लोखंडे हाल ही में अहमद खान द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म "बाग़ी-3" में बतौर सह कलाकार नज़र आईं थीं| इस फिल्म के मुख्य कलाकार टाइगर श्रॉफ़, रितेश देशमुख एवम् श्रद्धा कपूर हैं| वैसे तो फिल्म को 6 मार्च 2020 के दिन रिलीज़ कर दिया गया था मगर कोरोनाकाल के चलते इसके प्रदर्शन को सिनेमा घरों में रोकना पड़ा। इसके उपरांत फिल्म को डिजिटली रिलीज़ करने के पर दर्शकों का खूब प्यार मिला |

End of content

No more pages to load