Bollywood News


क्या फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर तोड़ने वाला है सारे रिकॉर्ड?

क्या फिल्म 'सड़क 2' का ट्रेलर तोड़ने वाला है सारे रिकॉर्ड?
फिल्म मेकर महेश भट्ट की आगामी फिल्म "सड़क 2" के ट्रेलर को 12 अगस्त 2020 के दिन रिलीज़ किया गया था| बता दें कि रिलीज़ होने के कुछ समय बाद से ही, स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स, इस ट्रेलर को खूब ट्रोल किये जा रहे हैं| यही नहीं, लोग भट्ट परिवार से इतने निराश हैं की उन्होंने "सड़क 2" के ट्रेलर को यूट्यूब पर दुनिया का तीसरा सबसे नापसंद वीडियो बना दिया है|

हाल ही में अभिनेत्री पूजा भट्ट को ट्वीटर पर एक फैन ने इन कारणों से निराश न होने की सलाह दी, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूजा ने लिखा, "Am absolutely not! Lovers/Haters two sides of the same coin. Gotta hand it to both for giving us their valuable time and making sure we are trending. Thank you for your wishes!" डालिए पूजा के ट्वीट पर नज़र- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडिया टुडे के तथ्यों के अनुसार "सड़क 2" को अब तक 11 मिलियन लोगों ने नापसंद(डिसलाइक) किया है, और वह जल्दी ही पॉप-गायक जस्टिन बीबर के "बेबी" गाने के रिकॉर्ड(11.6 मिलियन डिसलाइक) को तोड़ देगा| अब यदि फिल्म के किरदारों की बात करें तो इसमें संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर एवं पूजा भट्ट मुख्य भूमिका निभाते नज़र आने वाले हैं और इसे 28 अगस्त 2020 के दिन रिलीज़ किया जाएगा|

End of content

No more pages to load