Bollywood News


बिग बॉस का नया प्रोमो रिलीज़, ये सितारे हो सकते हैं प्रतिभागी!

बिग बॉस का नया प्रोमो रिलीज़, ये सितारे हो सकते हैं प्रतिभागी!
आज के समय में कोरोना की वजह से लगभग हर चीज ठहर गई है, सभी लोग अपने घर में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं| साल 2020 में मनोरंजन जगत पर भी ब्रेक लग गया है, परन्तु बॉलीवुड के सुल्तान सुपरस्टार सलमान खान ने ठान लिया है कि वे बिग बॉस सीज़न 14 के द्वारा साल 2020 को एंटरटेनमेंट का साल बना कर ही रहेगें| हाल ही में कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका नया प्रोमो भी रिलीज़ कर दिया है जिसको लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है| इसको देखकर दर्शकों की शो के प्रति जिज्ञासा और ज़्यादा बढ़ गई है|

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें सलमान खान लोगों से ये कहते नज़र आ रहे हैं की इस साल जो अब तक नहीं हुआ वो अब होगा| कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सलमान खान कह रहे हैं कि, ''मनोरंजन पर 2020 ने उठाया प्रश्न, देंगे उत्तर, मनाते हुए जश्न, अब सीन पलटेगा.''| इस वीडियो में सलमान खान सिनेमाहॉल में बैठे पॉपकॉर्न खाते नजर आ रहे हैं| हालांकि प्रोडक्शन टीम द्वारा अभी इस बात की जानकारी साझा नहीं की गई है कि शो को किस तारीख से लोगों के सामने प्रस्तुत किया जाएगा| देखिये वीडियो -



इस बार के टाइटल को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियाँ चल रही हैं| अभी तक इस नए सीज़न को बिग बॉस 14 की जगह बिग बॉस 2020 कह कर बुलाया जा रहा है। शो के होस्ट बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ने प्रोमो के कुछ हिस्सों की शूटिंग अपने फार्महाउस पनवेल पर ही की है, मीडिया खबरों के मुताबिक सितंबर तक इस सीज़न की प्रस्तुती लोगों के सामने कर दी जाएगी|

शो के प्रतिभागियों की बात करें तो इस बार हर्ष बेनीवाल, निया शर्मा, अली गोनी, असीम मर्चेंट, सुगंधा मिश्रा, जय सोनी, जैस्मीन भसीन, करण कुंद्रा, अलीशा पंवार, शगुन पांडे जैसे कलाकार लोगों का मनोरंजन करते नज़र आ सकते हैं। हाल ही में कलर्स द्वारा रिलीज़ किए गए नए प्रोमो को देखकर लोगों की शो के प्रति बेताबी बहुत ज्यादा बढ़ गई है, वह इसके प्रदर्शित होने का इंतज़ार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load