Bollywood News


ओम राउत की अगली फिल्म में आदिपुरुष बनेंगे प्रभास, देखिये पोस्टर!

भारतीय सिनेमा के बाहुबली प्रभास के चाहनेवालों के लिए आगामी साल एंटरटेनमेंट से भरपूर होने वाले हैं| उनकी आखिरी फिल्म साहो चाहे बॉक्स ऑफिस पर वो कमाल न कर पायी हो जिसकी उम्मीद थी मगर जल्द ही वे दमदार वापसी करेंगे | इस लिस्ट में पूजा हेगड़े के साथ उनकी आगामी रोमांटिक फिल्म 'राधे श्याम', और दीपिका पादुकोण के साथ नाग आश्विन की साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म के अलावा अब एक और प्रोजेक्ट भी शामिल हो गया है |

प्रभास अब हमें अच्छाई पर बुराई की जीत पर आधारित एक पौराणिक गाथा पर बनने जा रही फिल्म 'आदिपुरुष' में मुख्य किरदार में नज़र आने वाले हैं | फिल्म का निर्देशन तानाजी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले निर्देशक ओम राउत द्वारा किया जाएगा जो की हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, और कन्नड़ में रिलीज़ होगी | आदिपुरुष बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए जानी जाती पौराणिक कथा पर आधारित होगी जिसमे प्रभास एक बड़ा बॉलीवुड सितारा मुख्य भूमिका में दिख सकता है | देखिये फिल्म का पहला पोस्टर -



बता दें की प्रभास की आगामी फिल्म फिलहाल राधा कृष्णा कुमार की फिल्म 'राधे श्याम' है जिसमे उनके साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में दिखेंगी | साथ ही फिल्म में सचिन खेड़ेकर, प्रियदर्शिनी पुलिकोंडा, भाग्यश्री, मुरली शर्मा, कुनाल रॉय कपूर, साशा छेत्री, सत्यन कुछ दिन पहले ही फिल्म का पोस्टर भी जारी हुआ था जिसमे प्रभास और पूजा हमें एक रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आये थे |

बात करें फिल्म की शूटिंग तो ये सितम्बर 2018 से शुरू हुई थी मगर कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे रोकना पड़ गया था | शूटिंग को इसी महीने दोबारा शुरू किया गया है और फिल्म की रिलीज़ की बात की जाए तो ये हमें अगले साल देखने को मिल सकती है |

End of content

No more pages to load