Bollywood News


किसी राजकुमारी से कम नहीं लगती नोरा फतेही, तस्वीर वायरल

किसी राजकुमारी से कम नहीं लगती नोरा फतेही, तस्वीर वायरल
नोरा फतेही बॉलीवुड की अभिनेत्री होने के साथ एक मोरोक्कन कैनेडियन मॉडल और डाँसर भी हैं| उन्होंने अपने दिलकश अदाओं से ना जाने कितनों को दीवाना बनाया है| वह अपने कला के लिए तो प्रसिद्द हैं ही, इसके अलावा उन्हें सोशल मीडिया पर भी फैन्स का खूब प्यार मिलता है |

हाल ही में नोरा ने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक फोटोशूट के दौरान ली गई एक फोटो को फैन्स के साथ साझा किया, जिसमे वह काले रंग के मुकुट को पहने एक सुन्दर रानी की तरह दिख रही हैं| इस पोस्ट के साथ वह कैप्शन में लिखतीं हैं, "B-E-A-U-T-Y, he never seen so much rage from a queen... they feel a way... 🖤." डालिए पोस्ट पर एक नज़र -



नोरा जल्दी ही अभिषेक दुधैया द्वारा निर्देशित वॉर-एक्शन फिल्म "भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया" में एक जासूस के किरदार में नज़र आने वाली हैं| फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर, एम्मी विर्क और प्रणिता सुभाष भी मुख्य अभिनय निभाते दिखेंगे| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म के मेकर्स ने अभी तक इसकी रिलीज़ डेट की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन बस इतनी घोषणा की है कि इस फिल्म को बड़े परदे पर ना दिखा कर, डिज़नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा|

End of content

No more pages to load