Bollywood News


अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की 'लव स्टोरी' की शूटिंग होगी इस दिन से शुरू

अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह की 'लव स्टोरी' की शूटिंग होगी इस दिन से शुरू
इस समय अर्जुन कपूर के फैन्स उनकी कॉमेडी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' का इंतजार कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से इसके रिलीज़ की कोई भी अपडेट अभी तक सामने नही आई है, मगर उनके फैन्स के लिए एक खुशखबरी आई है | हाल ही में फिल्म फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसके द्वारा उन्होंने बताया है कि अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और जॉन अब्राहम अपनी आने वाली फिल्म सीमा-पार प्रेम कहानी की शूटिंग फिर से करने के लिए तैयार हैं।

इस फिल्म की शूटिंग सोमवार से फिल्म सिटी स्टूडियो में फिर से शुरू की जाएगी| तरण आदर्श ने कैप्शन में लिखा कि, "फिल्म 25 अगस्त से शूट होगी, # अर्जुनकपूर और #रकुल प्रीत सिंह स्टारर - एक क्रॉस-बॉर्डर लव स्टोरी - 24 अगस्त 2020 से शूट फिर से शुरू करने के लिए तैयार .. फिल्म का अभी तक कोई शीर्षक नहीं है| इसका निर्देशन काश्वी नायर ने किया है"। देखिये -



पहले 21 मार्च से अप्रैल की शुरुआत तक इस फिल्म की शूटिंग की योजना बनाई गई थी, लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण उसे आगे बढ़ा दिया गया था| फिल्म में अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और जॉन अब्राहम के अलावा नीना गुप्ता और कंवलजीत सिंह भी अहम भूमिका में नज़र आएगें। इस फिल्म के द्वारा काश्वी नायर ने निर्देशन में अपना डेब्यू किया है और भूषण कुमार, जॉन अब्राहम और निखिल आडवाणी द्वारा इसको निर्मित किया गया है।

End of content

No more pages to load