Bollywood News


प्रभास की 'आदिपुरुष' में विलन बनेंगे सैफ अली खान?

प्रभास की 'आदिपुरुष' में विलन बनेंगे सैफ अली खान?
सैफ अली खान ने फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में खलनायक की जबरदस्त भूमिका निभाई थी जिसके लिए उन्हें खूब तारीफ भी मिली| अब खबर ये आ रही हैं कि वह प्रभास स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' में एक बार फिर से खलनायक की भूमिका निभाते नज़र आएगें| खबरों की माने तो इस फिल्म में सैफ, प्रभास के विपरीत रावण के किरदार में नज़र आएगें| इन खबरों के सामने आते ही अभिनेता के फैन्स काफी ख़ुश नज़र आ रहे हैं|

बता दें की कुछ दिनों पहले ही बाहुबली स्टार प्रभास ने निर्देशक ओम राउत के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा की थी| इसके बाद हाल ही में उनके विपरीत सैफ को कास्ट किए जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं। देखिये आदिपुरुष का मोशन पोस्टर -



खबरों के मुताबिक सैफ इस 3डी फिल्म में खूंखार राक्षस रावण का किरदार निभाएंगे| हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पहले से ही निर्माताओं द्वारा प्रभास के सामने एक बड़े बॉलीवुड स्टार की खोज की जा रही है। यह फिल्म भारतीय महाकाव्य रामायण का एक नाटकीय चित्रण है।

फिल्म 'आदिपुरुष' के बारे में बात करें तो, प्रभास ने एक बयान में कहा है कि, "हर भूमिका और हर चरित्र अपनी चुनौतियों के साथ आता है, लेकिन इस तरह के चरित्र को प्रस्तुत करना एक गर्व भरी ज़िम्मेदारी होती है। इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु में शूट किया जाएगा और बाद में इसे तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अन्य विदेशी भाषाओं में डब किया जाएगा। इसकी शूटिंग 2021 में शुरू की जाएगी और 2022 में इसको बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा

End of content

No more pages to load