Bollywood News


खाली पीली टीज़र: ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय की रोमांचक राइड!

खाली पीली टीज़र: ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय की रोमांचक राइड!
पिछले साल मकबूल खान की फिल्म 'खाली - पीली' का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद से ही फैन्स ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय को एक साथ देखने के लिए उत्सुक हैं | खाली - पीली इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है जिसका दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं | अब फैन्स की उत्सुकता बढाने के लिए निर्माताओं ने आखिर इस फिल्म का टीज़र जारी कर दिया है |

खाली पीली कहानी है बचपन में बिछड़े हुए दो दोस्तों पूजा (आनन्या पाण्डेय) और ब्लैकी (ईशान खट्टर) की जो की बचपन में बिछड़ने के बाद जवानी में मिलते हैं | पूजा जिसे ज़बरदस्ती वैश्यावृत्ति में लगाया गया है और वो 18 साल की होते ही पैसों से भरे एक बैग के साथ भाग निकलती है और मिलती है ब्लैकी से जो एक टैक्सी ड्राईवर है | ब्लैकी पैसों के बदले पूजा की मदद के लिए तैयार हो जाता है और शुरू होता है चूहे-बिल्ली का एक खेल जिसमे दोनों की जान के पीछे खतरनाक गुंडे पड़ जाते हैं | देखिये टीज़र -



मकबूल खान के निर्देशन में बनी 'खाली - पीली' एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है जिसमें ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय की जोड़ी पहली बार दिखेगी| साथ ही फिल्म में जयदीप अहलावत और सतीश कौशिक भी अहम् किरदारों में नज़र आएँगे | फिल्म के निर्माता हैं अली अब्बास ज़फर व हिमांशु शर्मा और इसे जल्द किसी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जा सकता है |

End of content

No more pages to load