Bollywood News


छतरी लेकर बारिश में ऐसे मस्ती करती नज़र आई कैटरीना कैफ

छतरी लेकर बारिश में ऐसे मस्ती करती नज़र आई कैटरीना कैफ
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर कोरोना महामारी के समय में काफी एक्टिव नज़र आई हैं| वह आए दिन खुद की फोटो और वीडियो शेयर करके अपने फैन्स का मनोरंजन करती रहती हैं| हाल ही में बॉलीवुड की बार्बी गर्ल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर लोगों के साथ साझा की हैं इसमें वह हाथ में छतरी लिए बारिश का आनंद लेती हुई नज़र आ रही हैं| कैट की इस तस्वीर को यूज़र्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है|

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में कैटरीना ने हाथ में पीले रंग की छतरी ली हुई है, इसमें वह सफ़ेद कलर की जैकेट और व्हाइट कलर की शॉट्स पहने हुए काफी खूबसूरत लग रही हैं| उनका यह मज़ेदार तरीके से बारिश एन्जॉय करना फैन्स को खबू पसंद आ रहा है| फोटो को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा कि, ''बारिश होगी तो मैं अपना छाता शेयर करूंगी लेकिन अगर छतरी नहीं होगी तो बारिश का मज़ा लूगीं''| देखिये -



कैटरीना आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर अली अब्बास जफ़र निर्देशित फिल्म 'भारत' में सलमान खान के साथ नज़र आई थी| आने वाले समय में वह रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ नज़र आने वाली हैं| पहले ये फिल्म मार्च महीने में रिलीज़ होने वाली थी, परन्तु कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है। इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी केमियो रोल में लोगों को एंटरटेन करते दिखेंगे।

End of content

No more pages to load