Bollywood News


लॉकडाउन में इन लोगों के साथ मस्ती कर रहे हैं विजय देवरकोंडा

लॉकडाउन में इन लोगों के साथ मस्ती कर रहे हैं विजय देवरकोंडा
अभिनेता देवरकोंडा विजय साई तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर नायक होने के साथ एक प्रसिद्ध निर्माता भी हैं। साल 2011 में रवि बाबू की कॉमेडी फिल्म "नुव्वला" के साथ उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रख कर खूब नाम कमाया है।

आजकल वह अपने परिवार तथा अपने दो पेट्स(कुत्तों) के साथ समय बिता रहे हैं और हाल ही ने उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह अपने प्यारे पेट के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। इस पोस्ट के साथ वह कैप्शन में लिखते हैं, "chilling with these boys..." देखिए पोस्ट -



विजय को आख़री बार क्रांति माधव द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म "वर्ल्ड फेमस लवर" में ऐश्वर्या राजेश, राशि खन्ना, कैथरिन ट्रेसा और इज़ाबेल लीट के साथ मुख्य किरदार में देखा गया था। सूत्रों की माने तो अब वह पुरी जगन्नाथ की आगामी फिल्म में नज़र आने वाले हैं, हालांकि अभी तक इस फिल्म का शीर्षक तय नहीं किया गया है पर कयास है कि जल्दी ही फिल्म से जुड़ी सारी जानकारियों की घोषणा कर दी जाएगी।

End of content

No more pages to load