Bollywood News


बस प्यार की उम्मीद रखती हैं सुष्मिता सेन, दिया बोल्ड बयान

बस प्यार की उम्मीद रखती हैं सुष्मिता सेन, दिया बोल्ड बयान
यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में कई अदाकाराएं हैं पर जब बात होती है सबसे खूबसूरत और बोल्ड अभिनेत्री की तो सुष्मिता सेन का नाम सबसे पहले हमारे दिमाग में आता है। उन्होंने "सिर्फ तुम" और "मैं हूं ना" जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से हमारा दिल जीता है, और अब वह सोशल मीडिया पर अपनी ज़िन्दगी की पहलुओं को दिखाकर फैन्स के क़रीब रहती हैं।

वैसे तो सुष्मिता इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने वर्कआउट की तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं, पर हाल ही में उन्होंने अपनी एक बेहद खूबसूरत अंदाज़ में ली गई तस्वीर साझा की है। इसके साथ वह कैप्शन में लिखती हैं, "I am a difficult woman, easy to love.....not the other way round." देखिए पोस्ट -



बता दें सुष्मिता सेन को आखिरी बार राम माधवानी द्वारा निर्देशित क्राइम ड्रामा वेब सिरीज़ "आर्या" में मुख्य भूमिका में देखा गया था। इस वेब सिरीज़ को 19 जून 2020 के दिन डिज्नी + हॉट स्टार पर रिलीज़ किया गया था।

End of content

No more pages to load