Bollywood News


सुशांत के जिम पार्टनर सुनील शुक्ल ने महेश भट्ट को बताया रिया का 'शुगर डैडी'

सुशांत के जिम पार्टनर सुनील शुक्ल ने महेश भट्ट को बताया रिया का 'शुगर डैडी'
जब से सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करना शुरू किया है, उसी समय से अभिनेता के परिवार वालों और फैन्स के जीवन में एक उम्मीद की एक किरण आ गई है| सीबीआई टीम हर एंगल से केस की जाँच कर रही है कुछ समय पहले उन्होंने रिया और उनके परिवार वालों का फ़ोन जब्त कर लिया था ताकि हर जानकारी अच्छे से प्राप्त की जाए| वर्तमान समय में रिया और निर्देशक महेश भट्ट के रिश्ते को लेकर भी सोशल मीडिया पर अनेक प्रकार की अफवाहें उड़ रही हैं|

हाल ही में सुशांत के जिम पार्टनर, सुनील शुक्ला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक प्रमुख समाचार को बताया कि सुशांत की हत्या की साजिश रिया के पापा और उनके शुगर डैडी महेश भट्ट ने बनाई थी| एक रिया के असली पिता हैं और दूसरे उनके मुह बोले पापा महेश भट्ट जो उनके साथ खूब लाड प्यार करते थे और उनकी छोटी छोटी बातों का ध्यान रखते थे। खबरों की मानें तो सुनील ने रिया पर एक आरोप ये भी लगाया कि वह सुशांत को दवाएं देती थी जो उसके पिता जी उसको देने के लिए कहते थे।

अब सुशांत के जिम पार्टनर, सुनील शुक्ला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक प्रमुख समाचार पोर्टल को बताया कि सुशांत की हत्या की साजिश रिया की दो दादी की योजना थी, एक रिया के असली पिता हैं और दूसरे उनके लाभार्थी महेश भट्ट हैं। सुनील ने यह भी आरोप लगाया कि रिया सुशांत को दवाएं देती थी जो उसके पिता ने दी थी।

शुक्ला के इस बयान के बाद एक बार फिर से उनके फैन्स ने रिया को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी है| सोशल मीडिया यूज़र्स को एक बार फिर से भट्ट परिवार को आड़े-हाथों लेने का मौका मिल गया है| जब से रिया और महेश की चैट वायरल हुई है उसी टाइम से दोनों लोगों के तीखे ज़ुबानी तीरों के शिकार हो रहे हैं| देखिये कुछ ट्वीट्स -







रिया के बारे में कुछ समय पहले सुशांत के पूर्व स्टाफ मेंबर ने बताया था कि "उनका व्यवहार बिल्कुल सही नहीं था, उनके आने के बाद सब कुछ गलत हो रहा था| सुशांत सर पहले जैसे नहीं रहे थे, घर और ऑफिस का स्टाफ बदल दिया गया और ये सब रिया के कहने पर ही हो रहा था, अब सुशांत उनके कहने पर ही काम करने लगा था|"

इस बात का तो आज सभी को पता है कि सुशांत के घर पर रिया के दोस्त और भाई अक्सर पार्टियां मनाते नज़र आते थे। पहले सुशांत की बहन भी आती थीं, लेकिन रिया के आने के बाद उन्होंने आना बंद कर दिया था, और बाद में सिर्फ रिया के परिवार वाले आने लगे थे। सुशांत के फैन्स का कहना है कि उनके पास किसी चीज की कमी नहीं थी और वह सुसाइड करने की सोच भी नही सकते|

आने वाले समय में सीबीआई टीम, मुंबई पुलिस से भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर कुछ सवाल-जवाब पूछ सकती है| इसके अलावा मुंबई पुलिस से भी पूछताछ की जा सकती है| हाल ही में सीबीआई ने सुशांत के परिवार वालों से भी कुछ जानकारी प्राप्त की है| कुछ समय पहले बिहार के डीजीपी ने लोगों के अनुरोध किया था कि जब तक सीबीआई और कोर्ट अपना फ़ैसला नही सुना देते कृपया करके शांति बनाए रखें|

End of content

No more pages to load