Bollywood News


मिर्ज़ापुर सीज़न 2 का टीज़र रिलीज़, इस दिन दिखेगा अमेज़न प्राइम पर!

मिर्ज़ापुर सीज़न 2 का टीज़र रिलीज़, इस दिन दिखेगा अमेज़न प्राइम पर!
2018 में रिलीज़ हुई अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर को दर्शकों की ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद निर्माताओं ने इसके दुसरे सीज़न का ऐलान किया था जिसका इंतज़ार जल्द ख़त्म होने वाला है | फैन्स की उत्सुकता बढाने के लिए मिर्ज़ापुर के निर्माताओं ने थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया पर सीज़न 2 का टीज़र साझा किया और साथ ही रिलीज़ डेट का भी खुलासा किया |

अमेज़न प्राइम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर थोड़ी देर पहले ही मिर्ज़ापुर सीज़न का टीज़र साझा किया गया है | टीज़र में गुड्डू पंडित (अली फज़ल) की आवाज़ सुनाई दे रही है जो ये कहता है की "हमसे सब छीन लिए, और हमें जिंदा छोड़ दिए, गलती किये" जो की इस सीरीज के चाहनेवालों की उत्सुकता बढ़ा रही है | साथ ही ये भी बता दें की मिर्ज़ापुर सीज़न 2 आपको 23 अक्टूबर को रिलीज़ होगा | देखिये टीज़र -



बता दें की करण अंशुमन व गुरमीत सिंह के निर्देशन में बनी मिर्ज़ापुर में अली फज़ल, विक्रांत मासी, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, श्रिया पिल्गाओंकर, रसिका दुग्गल और भी कई कलाकार नज़र आये थे | मिर्ज़ापुर का सीज़न 2 आपको 23 अक्टूबर 2020 को अमेज़न प्राइम विडियो पर देखने को मिलेगा |

End of content

No more pages to load