Bollywood News


फिल्म 'सब फर्स्ट क्लास' में कॉमेडी करते दिखेंगे इमरान हाश्मी

फिल्म 'सब फर्स्ट क्लास' में कॉमेडी करते दिखेंगे इमरान हाश्मी
बॉलीवुड में सीरियल किसर के रूप में मशहूर इमरान हाशमी अब कॉमेडी में अपना हाथ आजमाने के लिए तैयार हैं | खबरों की मानें तो फिल्म का टाइटल होगा "सब फर्स्ट क्लास है" और इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों के साथ थोड़ी देर पहले साझा की| खबर के सामने आते ही अभिनेता के फैन्स काफी खुश और फिल्म के प्रति उत्सुक नज़र आ रहे हैं|

फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो यह आम आदमी अपने सपनों व जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी हद तक जा सकता है इसके इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी। इसका निर्देशन बलविंदर सिंह जांजुआ द्वारा किया जाएगा| खबरों के मुताबिक जब निर्देशक ने इमरान की स्क्रिप्ट सुनाई, उनकी बॉडी लैंग्वेज ने संकेत दिया कि वह इअसके लिए पूरी तरह तैयार हैं| कुछ समय पहले दोनों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये अपने विचार साझा किए थे, वह काफी उत्साहित नज़र आए थे| देखिये तरन आदर्श की पोस्ट -



फिल्म 'सब फर्स्ट क्लास' के अलावा इमरान, रूमी जाफ़री निर्देशित फिल्म 'चेहरे' में अमिताभ बच्चन और संजय गुप्ता निर्देशित फिल्म 'मुंबई सागा' में जॉन अब्राहम, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ के साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आएगें| दोनों ही फ़िल्में इस साल अप्रैल और जून में रिलीज़ होने वाली थी मगर कोरोना वायरस के कारण शूटिंग पूरी न होने के कारण ऐसा हो नहीं पाया | जल्द ही इनकी नयी रिलीज़ डेट्स का ऐलान किया जा सकता है |

End of content

No more pages to load