Bollywood News


कटरीना कैफ को क्यूँ याद आए अनुष्का शर्मा संग बिताए बीते दिन?

कटरीना कैफ को क्यूँ याद आए अनुष्का शर्मा संग बिताए बीते दिन?
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कटरीना कैफ़ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे आकर्षक महिला होने के साथ सबसे ज्यादा कमाने वाली अभिनेत्री हैं| उन्होंने "राजनीति", "ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा" और "अजब प्रेम की गजब कहानी" जैसी फिल्मों में काम करके अपनी अभिनय से करोड़ों को दीवाना बनाया है| बता दें की कुछ समय से सोशल मीडिया पर उनका एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है| दरअसल बीते सोमवार कटरीना ने इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ एक फोटो साझा की है, इस फोटो में वह बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ हँसते हुए नज़र आ रही हैं| इस पोस्ट के कैप्शन में वह लिखती हैं, "Just felt happy seeing this pic." देखिये पोस्ट-


बता दें कि अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ़ को फिल्म "जब तक है जान" और "ज़ीरो" में एक साथ देखा गया था, और दोनों ही काफ़ी अच्छी सहेलियाँ हैं|

अब अदाकारा अपनी आगामी फिल्म "सूर्यवंशी" में नज़र आयेंगी जो की एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है और उनके साथ मुख्या अभिनय में अक्षय कुमार भी होंगे| इस फिल्म के निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी हैं, जिन्होंने ऐलान है की ये फिल्म 24 अगस्त 2020 को रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load