सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'थडम' रीमेक में रकुल्प्रीत के अलावा दिखेगी ये अभिनेत्री भी!

Tuesday, August 25, 2020 17:57 IST
By Santa Banta News Network
फिल्म निर्देशक और स्क्रीनराइटर मेगिज़ तिरुमेणी की साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म "थडम" में तमिल इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अरुण विजय को डबल रोल ने देखा गया था| उनके अलावा फिल्म में तान्या हॉप, स्मृति वेंकट और विद्या प्रदीप भी मुख्य भूमिका में नज़र आए थे| इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला, इसी कारण थडम का हिंदी रीमेक बनाने की बात चल रही है|

4 मार्च के दिन आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई कि सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म 'थडम' के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे। फिल्म संयुक्त रूप से भूषण कुमार और मुराद खेतानी द्वारा निर्मित है और वर्धन केतकर के निर्देशन की पहली फिल्म होगी। 'शेरशाह' के बाद यह फिल्म उनकी दूसरी फिल्म होगी, जिसमें वह दोहरी भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।

मृणाल ठाकुर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगी और अब फिल्म में मिस इंडिया 2015 की विजेता अदिति आर्या की भी एंट्री हो गयी है। इस फिल्म की कहानी दो एक जैसे दिखने वाले पुरुषों, एज़िल और केविन, के इर्द-गिर्द घूमती है। जबकि एज़िल एक निर्माण व्यवसायी है जो एक शांतिपूर्ण जीवन जी रहा है, केविन एक चोर है जो हर समय जुआ खेल कर पैसे उड़ाता रहता है|

फ़िलहाल सिद्धार्थ विष्णुवर्धन की वॉर-ड्रामा फिल्म "शेरशाह" की शूटिंग में व्यस्त हैं, इस फिल्म में वह कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के कैप्टन विक्रम बत्रा और उनके भाई विशाल बत्रा, दोनों की भूमिका में नज़र आएंगे|
तमन्ना भाटिया ने 'नशा' सॉंग में बिखेरा जलवा, अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' का पहला गाना हुआ रिलीज़!

क्राइम थ्रिलर ‘रेड 2’ के ट्रेलर की अपार सफलता के बाद, फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के साउंडट्रैक की शुरुआत पहले गाने

Friday, April 11, 2025
'भूल चूक माफ़' ट्रेलर रोमांस, महत्वाकांक्षा और टाइम लूप ट्विस्ट की एक दिल को छू लेने वाली कहानी!

बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी भूल चूक माफ़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जो प्यार, ज़िंदगी और हंसी-मज़ाक से भरी कहानी की एक

Friday, April 11, 2025
बैसाखी दी रात सितारों के साथ: स्टार प्लस ला रहा है अपने शोज़ का धमाकेदार संगम!

स्टार प्लस हमेशा से भारतीय मूल्यों, संस्कृति और भावनात्मक जुड़ाव को खूबसूरती से दिखाने के लिए जाना जाता रहा

Friday, April 11, 2025
मलाइका ने अपनी पसंदीदा और निजी जीवन की कई दिल को छू लेने वाली झलक साझा की!

हमेशा स्टाइलिश रहने वाली बॉलीवुड दिवा और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत

Wednesday, April 09, 2025
सोनी सब के वीर हनुमान अभिनेता माहिर पांधी और हिमांशु सोनी ने हनुमान जयंती से पहले दिल्ली में श्रद्धांजलि अर्पित की!

सोनी सब की महाकाव्य पौराणिक गाथा, वीर हनुमान युवा मारुति के साहसिक कारनामों से दर्शकों को आनंदित कर

Wednesday, April 09, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT