सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'थडम' रीमेक में रकुल्प्रीत के अलावा दिखेगी ये अभिनेत्री भी!

Tuesday, August 25, 2020 17:57 IST
By Santa Banta News Network
फिल्म निर्देशक और स्क्रीनराइटर मेगिज़ तिरुमेणी की साल 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म "थडम" में तमिल इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अरुण विजय को डबल रोल ने देखा गया था| उनके अलावा फिल्म में तान्या हॉप, स्मृति वेंकट और विद्या प्रदीप भी मुख्य भूमिका में नज़र आए थे| इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला, इसी कारण थडम का हिंदी रीमेक बनाने की बात चल रही है|

4 मार्च के दिन आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई कि सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म 'थडम' के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे। फिल्म संयुक्त रूप से भूषण कुमार और मुराद खेतानी द्वारा निर्मित है और वर्धन केतकर के निर्देशन की पहली फिल्म होगी। 'शेरशाह' के बाद यह फिल्म उनकी दूसरी फिल्म होगी, जिसमें वह दोहरी भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।

मृणाल ठाकुर एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगी और अब फिल्म में मिस इंडिया 2015 की विजेता अदिति आर्या की भी एंट्री हो गयी है। इस फिल्म की कहानी दो एक जैसे दिखने वाले पुरुषों, एज़िल और केविन, के इर्द-गिर्द घूमती है। जबकि एज़िल एक निर्माण व्यवसायी है जो एक शांतिपूर्ण जीवन जी रहा है, केविन एक चोर है जो हर समय जुआ खेल कर पैसे उड़ाता रहता है|

फ़िलहाल सिद्धार्थ विष्णुवर्धन की वॉर-ड्रामा फिल्म "शेरशाह" की शूटिंग में व्यस्त हैं, इस फिल्म में वह कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सेना के कैप्टन विक्रम बत्रा और उनके भाई विशाल बत्रा, दोनों की भूमिका में नज़र आएंगे|
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025