ईशा गुप्ता के इस लुक को मिल रहा है फैन्स का ढेर सारा प्यार

Wednesday, August 26, 2020 17:38 IST
By Santa Banta News Network
2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब जीतने वाली अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने अपनी ख़ूबसूरती से ना जाने कितनों को दीवाना बना चुकी हैं| फैन्स उनकी एक झलक को पाने के लिए उन्हें हर सोशल प्लेटफॉर्म पर फॉलो करते हैं, और अपने फैन्स के प्यार को देखते हुए ईशा अक्सर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मिडिया पर शेयर करती रहती हैं| आज ईशा ने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक ऐसी मनमोहक तस्वीर शेयर की है जिसे देख कर लगेगा की उन्हें खुदा ने बड़े ही फ़ुरसत से बनाया है| वह इस तस्वीर में हरे रंग के 3-पीस लिबाज़ में काफी खूबसूरत दिख रही हैं, तथा इस पोस्ट के साथ वह कैप्शन में लिखती हैं, "I never lose. I either win or learn`- Nelson Mandela."देखिये पोस्ट -



फैन्स को अब ईशा की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह अब मेहुल अथा द्वारा निर्देशित, एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म "देसी मैजिक" में अमीषा पटेल के साथ नज़र आने वाली हैं| फ़िलहाल यह फिल्म अपनी पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज पर है और इसे जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा|
साबरमती रिपोर्ट- विक्रांत मैसी स्टारर राजनीतिक ड्रामा कहानी ओटीटी स्ट्रीमिंग!

धीरज सरना द्वारा निर्देशित और विक्रांत मैसी द्वारा मुख्य भूमिका में अभिनीत बहुचर्चित राजनीतिक ड्रामा, द साबरमती रिपोर्ट, ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार है। 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने

Thursday, January 09, 2025
तृप्ति डिमरी क्या अब नही है कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी 3' फिल्म का हिस्सा!

हिंदी सिनेमा की युवा हॉट अभिनेत्री त्रिप्ति डिमरी काफी समय से कार्तिक आर्यन स्टारर बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'आशिकी 3' को लेकर चर्चाओं में चल रही हैं| लेकिन इस बार उनकी सुर्ख़ियों का कारण त्रिप्ति के फैन्स को पसंद नही

Thursday, January 09, 2025
अक्षय और परेश ने 'भूत बांग्ला' की शूटिंग के समय जयपुर की सर्दियों का लुत्फ़ उठाया!

अपनी आगामी फिल्म भूत बंगला के निर्माण में व्यस्त बॉलीवुड के सितारे अक्षय कुमार और परेश रावल जयपुर की खूबसूरत पृष्ठभूमि के बीच ठंडी सर्दियों की धूप का लुत्फ़ उठा रहे

Wednesday, January 08, 2025
वामीका गब्बी ने स्पाई थ्रिलर सीक्वल 'जी2' में अदिवी शेष के साथ ली एंट्री!

अभिनेत्री वामिका गब्बी, जिन्हें 'जुबली', 'खुफिया' और 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' जैसी परियोजनाओं में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए व्यापक रूप से पहचाना जाता है, को बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर

Tuesday, January 07, 2025
'पाताल लोक सीजन 2' ट्रेलर रिलीज़: जयदीप अहलावत के किरदार ने सोश्ल मीडिया पर उड़ाया गर्दा!

फैन्स और फ़िल्मी क्रिटिक्स द्वारा प्रशंसित स्ट्रीमिंग सीरीज़ "पाताल लोक" के दूसरे सीज़न का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में लॉन्च किया गया, जिसने प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया। अपनी मनोरंजक

Tuesday, January 07, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT