Bollywood News


ईशा गुप्ता के इस लुक को मिल रहा है फैन्स का ढेर सारा प्यार

ईशा गुप्ता के इस लुक को मिल रहा है फैन्स का ढेर सारा प्यार
2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब जीतने वाली अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने अपनी ख़ूबसूरती से ना जाने कितनों को दीवाना बना चुकी हैं| फैन्स उनकी एक झलक को पाने के लिए उन्हें हर सोशल प्लेटफॉर्म पर फॉलो करते हैं, और अपने फैन्स के प्यार को देखते हुए ईशा अक्सर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मिडिया पर शेयर करती रहती हैं| आज ईशा ने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक ऐसी मनमोहक तस्वीर शेयर की है जिसे देख कर लगेगा की उन्हें खुदा ने बड़े ही फ़ुरसत से बनाया है| वह इस तस्वीर में हरे रंग के 3-पीस लिबाज़ में काफी खूबसूरत दिख रही हैं, तथा इस पोस्ट के साथ वह कैप्शन में लिखती हैं, "I never lose. I either win or learn`- Nelson Mandela."देखिये पोस्ट -



फैन्स को अब ईशा की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह अब मेहुल अथा द्वारा निर्देशित, एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म "देसी मैजिक" में अमीषा पटेल के साथ नज़र आने वाली हैं| फ़िलहाल यह फिल्म अपनी पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज पर है और इसे जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा|

End of content

No more pages to load