Bollywood News


ईशान - आनन्या की खाली - पीली के टीज़र पर फूटा फैन्स का गुस्सा, मिले रिकॉर्डतोड़ डिसलाइक!

ईशान - आनन्या की खाली - पीली के टीज़र पर फूटा फैन्स का गुस्सा, मिले रिकॉर्डतोड़ डिसलाइक!
हाल में रिलीज़ हुए ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय की रोमांटिक-एक्शन फिल्म खाली - पीली के टीज़र को दोनों के फैन्स व क्रिटिक्स और ने सराहा लेकिन उसके बाद भी टीज़र पर प्यार से ज्यदा नफरत बरस रही है | जी हाँ, सुशांत सिंह राजपूत की मौत से आहात उनके फैन्स पिछले 2 महीनों से हर स्टार किड को निशाने पे लिए हुए हैं और अब नंबर आनन्या पाण्डेय का आ गया है |

सोमवार को रिलीज़ हुए खाली - पीली के टीज़र पर सुशांत के फैन्स ने ऐसा गुस्सा निकाला है की टीज़र को मात्र दो दिन में ही यूट्यूब पर 1 मिलियन यानी 10 लाख से ज़्यादा डिसलाइक मिल चुके हैं | इसी के साथ ये विडियो भी दुनिया के सबसे ज़्यादा डिसलाइक किये गए फिल्म टीज़र्स में से एक बन गया है | बता दें की इससे पहले सड़क 2 के ट्रेलर पर भी इसी तराह से सुशांत के फैन्स का गुस्सा फूटा था जिसे अब तक 12 मिलियन यानी 1.2 करोड़ डिसलाइक मिल चुके हैं | देखिये खाली - पीली का टीज़र-



बता दें की मकबूल खान के निर्देशन में बनी फिल्म खाली - पीली में ईशान खट्टर और आनन्या पाण्डेय पहली बार साथ नज़र आएँगे | साथ ही जयदीप अहलावत और सतीश कौशिक भी अहम् किरदारों में दिखेंगे | फिल्म के निर्माता हैं अली अब्बास ज़फर, हिमांशु शर्मा व ज़ी स्टूडियोज़ और जल्द ये फिल्म हमें ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर देखने को मिलेगी|

End of content

No more pages to load