Bollywood News


राजकुमार राव के लिए समय काटना हुआ मुश्किल, कर रहे ये काम

राजकुमार राव के लिए समय काटना हुआ मुश्किल, कर रहे ये काम
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव ने बिना किसी गॉडफादर का सहारा लिए अपने बलबूते पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वालों में से एक हैं| वैसे तो वह अपने काम में काफ़ी व्यस्त रहते हैं और उन्हे अपने फैन्स से रूबरू होने का ज़्यादा मौका नहीं मिलता है, लेकिन लॉकडाउन के समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव रह कर वह फैन्स की इस शिकायत को दूर करते दिखते हैं |

हाल ही में राजकुमार ने "द गौन गेम" नामक वेब-सिरीज़ देखते हुए तस्वीर खींच कर अपने इन्स्टाग्राम पर पोस्ट किया| इस पोस्ट के साथ वह कैप्शन में इस सिरीज़ के कलाकारों की तारीफ में लिखते हैं, "What an amazing show 😍Just finished watching #TheGoneGame. Blew my mind! Can't believe this cast delivered an entire thriller - by shooting it themselves, at home. Hats off @sanjaykapoor2500 @battatawada @shriya.pilgaonkar @arjun__mathur #vootselect" डालिए पोस्ट पर नज़र -



बताते चलें कि अभिनेता राजकुमार राव अब अनुराग बासु द्वारा निर्देशित एक डार्क-कॉमेडी फिल्म "लूडो" में नज़र आएंगे| फिल्म में अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा, फ़ातिमा सना शेख़, पंकज त्रिपाठी, रोहित सुरेश, पर्ल माने, और आशा नेगी भी विभिन्न किरदारों में नज़र आएँगे| इसके अलावा उन्हें फिल्म "रूही अफ्ज़ाना" और "छलांग" में भी मुख्य भूमिका में देखा जाएगा|

End of content

No more pages to load