Bollywood News


फिल्म के.जी.एफ 2 (KGF 2) की शूटिंग फिर हुई शुरू, प्रकाश राज ने भी मारी एंट्री

फिल्म के.जी.एफ 2 (KGF 2) की शूटिंग फिर हुई शुरू, प्रकाश राज ने भी मारी एंट्री
यदि आप भी दक्षिण भारतीय फिल्मों के शौकीन हैं और आपको इंतज़ार है निर्देशक प्रशांत नील की आगामी फिल्म के.जी.एफ (KGF) 2 का तो आपके लिए एक बड़ी खबर है| बीते बुधवार से फिल्म के निर्माताओं ने बेंगलुरु में इस फिल्म की शूटिंग को दोबारा शुरू कर दिया है|

बता दें कि मार्च 2019 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की गई थी, लेकिन इस साल कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन के कारण इसे रोकना पड़ा| देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के बिगड़े स्वास्थ्य के कारण इस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करने में देरी हुई|

"Start Camera..Action... BACK TO WORK.." यह लिखते हुए अभिनेता प्रकाश राज ने ट्वीट करके फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू की जाने वाली खबर की घोषणा की| देखिये पोस्ट -



सूत्रों के अनुसार इस फिल्म की 80% शूटिंग पूरी हो चुकी है, और बाकि 20% को बेंगलुरु और मैसूर में शूट किया जाएगा|

अंत में कहते चलते हैं की "के.जी.एफ(KGF) 2" प्रशांत नील द्वारा निर्देशित कन्नड़-भाषा की एक्शन फिल्म है| इस फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन, बालकृष्णा, अनंत नाग और श्रीनिधि शेट्टी को मुख्य किरदार में देखा जाएगा| फ़िलहाल फिल्म के मेकर्स इसके बचे शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन जल्दी ही वह इसके रिलीज़ डेट की घोषणा करने वाले हैं|

End of content

No more pages to load