Bollywood News


कंगना रनौत की 'तेजस' इस महीने भरेगी उड़ान! देखिये नया पोस्टर

कोरोना की मार सबसे ज्यादा सिनेमा जगत पर पड़ी है, सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स बंद होने की वजह से फिल्म मेकर्स को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ रहा है| हर शुक्रवार को मल्टीप्लेक्स में नई फिल्म का आनंद लेने वाले लोग इंतजार में है कि सब कुछ पहले जैसा हो जाए| इस बीच बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने एक बहुत बड़ी खुशखबरी ट्विटर पर लोगों के साथ साझा की है| उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को शेयर किया है|

फिल्म 'तेजस' में कंगना रनौत पहली बार एयरफोर्स पायलट का किरदार निभाती नज़र आएगीं| इस फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं और रॉनी स्क्रूवाला ने इसका निर्माण कार्य सम्भाला है| कंगना ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "इस दिसंबर को 'तेजस' टेक-ऑफ करने के लिए पूरी तरह तैयार है, इस साहसी कहानी का हिस्सा बनने के लिए मैं बहुत ज्यादा गर्व महसूस कर रही हूँ जय हिंद"| इस खबर के सामने आते ही अभिनेत्री के फैन्स काफी खुश नज़र आ रहे हैं| देखिये पोस्ट -



आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म की शूटिंग पर काम इसी साल जुलाई से शुरू होने वाला था| लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ जाने की वजह से इसकी शूटिंग को पोस्टपोन कर दिया गया था| फिल्म का फस्ट लुक फरवरी में लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था, जिसमें कंगना एयरफोर्स पायलट के लुक में हाथों में हेलमेट लिए जेट फाइटर विमान 'तेजस' के साथ खड़ी नज़र आई थी|

End of content

No more pages to load