अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "कुछ देवीयाँ आज शूटिंग पे, मेरे चश्मे को देख कर बोलीं ..'कूल', मैंने मन ही मन सोचा, चलो बच गए; वातावरण अनुकूल है!!"| अगर आपको याद हो कुछ समय पहले अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ जानकारी साझा की थी कि वह कोरोना को हराने के बाद पीपीई सूट और मास्क को लगाकर आप लोगों का मनोरंजन करने आ रहे हैं| देखिये पोस्ट -
अगर अमिताभ की बात की जाए तो फिर चाहे फिल्में हो, टेलीविज़न हो या फिर एडवेर्टीज़मेंट उन्होंने अपनी भूमिका बड़े ही सहज और मज़ेदार तरीके से निभाई है। फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह आने वाले समय में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आने वाले। इसके अलावा वह नागराज मंजुले निर्देशत फिल्म 'झुंड' और रूमी जाफ़री निर्देशित फिल्म 'चेहरे' में भी नज़र आएगें।