Bollywood News


'केबीसी' के सेट पर अमिताभ को लडकियों ने कही ये बात, बिग बी ने दिया मज़ेदार रिएक्शन

'केबीसी' के सेट पर अमिताभ को लडकियों ने कही ये बात, बिग बी ने दिया मज़ेदार रिएक्शन
वर्तमान समय में भारतीय टेलीविज़न दर्शकों को, किचन-पॉलिटिक्स और कॉमेडी ड्रामा शो से बहुत प्यार है| वहीं एक शो ऐसा भी है जो पिछले 20 सालों से लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और अपने हर सीज़न में कुछ नया और रोमांचक लेकर आता है| यह कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला सोनी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति है। हाल ही में अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह इस शो की शूटिंग करते हुए नज़र आ रहे हैं| सेट पर किसी महिला फैन्स ने उनके चश्मे की तारीफ करते हुए कहा कि कूल, तो इस पर अभिनेता ने भी अपनी मज़ेदार प्रतिक्रिया दी है|

अमिताभ बच्चन ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "कुछ देवीयाँ आज शूटिंग पे, मेरे चश्मे को देख कर बोलीं ..'कूल', मैंने मन ही मन सोचा, चलो बच गए; वातावरण अनुकूल है!!"| अगर आपको याद हो कुछ समय पहले अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ जानकारी साझा की थी कि वह कोरोना को हराने के बाद पीपीई सूट और मास्क को लगाकर आप लोगों का मनोरंजन करने आ रहे हैं| देखिये पोस्ट -



अगर अमिताभ की बात की जाए तो फिर चाहे फिल्में हो, टेलीविज़न हो या फिर एडवेर्टीज़मेंट उन्होंने अपनी भूमिका बड़े ही सहज और मज़ेदार तरीके से निभाई है। फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह आने वाले समय में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आने वाले। इसके अलावा वह नागराज मंजुले निर्देशत फिल्म 'झुंड' और रूमी जाफ़री निर्देशित फिल्म 'चेहरे' में भी नज़र आएगें।

End of content

No more pages to load