कास्ट: मसाबा गुप्ता, नीना गुप्ता, सत्यदीप मिश्र, नील भूपलम, रिताषा राठौर
रेटिंग: ***
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
चेहरे पर उलझन भरे हाव-भाव के साथ एक खूबसूरत गाउन पहने हुए एक लड़की सड़क पर भागती हुई नज़र आती है जिसे देख कर मन में ये सवाल आता है की आखिर माजरा क्या है और लड़की टेंशन में क्यूँ है| ये लड़की है मसाबा जो बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लगी हुई है मगर उसकी ज़िन्दगी में चल परेशानियों के कारण वह अपने करियर पर ध्यान नहीं दे पा रही है | इन परेशानियों में पहला है उसका पति जो की "है" से 'था" हो चुका है, एक बॉस और एक मां जो की वैसे तो बॉलीवुड स्टार है मगर उसे आज कल कोई फिल्म नहीं मिल रही है |
नेत्फ्लिक्स की हालिया वेब सीरीज़ 'मसाबा मसाबा' एक रोमांटिक-कॉमेडी है जो की बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता के जीवन की सत्य घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमतीं हुई नज़र आती है | सीरीज की शुरुआत होती है एक अखबार के ब्लाइंड आइटम से जो की मसाबा और उसके पति विनय (सत्यदीप मिश्रा) के अलग होने की तरफ इशारा करता है | विनय और मसाबा दोनों ही एक - दुसरे से अलग होना चाहते हैं मगर विनय को कुछ ज़्यादा ही जल्दी है | मसाबा इस बात से कुछ टूट सी गयी है और ध्यान बताने के लिए अपने काम पर ध्यान देना चाहती है | <
मीडिया के सवालों और काम के प्रेशर के कारण मसाबा वापस अपनी मां नीना गुप्ता के घर पर शिफ्ट हो जाती है वहीँ नीना भी कुछ मशहूर फिल्म निर्माताओं के साथ एक मीटिंग फिक्स कर लेती है | इसी बीच मसाबा माँ मन अब अकेले रहने का है और वह अपने लिए घर की तलाश भी शुरू कर देती है | इसी बीच वह एक पेंटर (स्मरण साहू) को डेट करना भी शुरू कर देती है | तो अब सवाल ये उठता है की क्या मसाबा अपने पति से इस दुखद अलगाव से उबर पाएगी ? के उसकी मां नीना वापस किसी फिल्म के सेट पर पहुँच पाएगी ? और इन सवालों के जवाब आपको मिलेंगे जब आप ये मज़ेदार सीरीज़ देखेंगे |
मसाबा - मसाबा का निर्देशन सोनम नायर ने किया है जो की सीधा-सादा मगर असरदार है | इस सीरीज की कहानी सोनम ने पुण्य अरोड़ा, नंदिनी गुप्ता और अनुपमा रामचंद्रन के साथ मिल कर लिखी है जो की थोड़ी सी प्रेडिक्टेबल है मगर आपका मनोरंजन करने में कोई कसार नहीं छोड़ती है |
बॉलीवुड की दिग्ग्गज फैशन डिज़ाइनर्स ,में से एक मसाबा उनके एक्टिंग डेब्यू में आकर्षक लगी हैं | हालांकि अपना ही किरदार स्क्रीन पर निभाते हुए वे दिलचस्प लगती हैं मगर कुछ जगह आपको ये भी प्रतीत होता है है की उन्हें अभी काफी कुछ सीखना भी बाकी है | नीना गुप्ता की की एक्टिंग हमेशा की तरह नेचुरल है और कहीं भी ऐसा लगता ही नहीं की वे एक्टिंग कर रही हैं | वे अपने जज़्बात स्क्रीन पर बेहतरीन तरीके से उकेरती हैं साथ ही उनकी कॉमिक टाइमिंग भी परफेक्ट है |
इसके अलावा मसाबा के बॉस के रूप में नील भूपलम, उसकी बेस्ट फ्रेंड के किरदार में रिताषा राठौर, और साथ ही किआरा अडवाणी, गजराज राव, मिथिला पलकर और फराह खान भी अपने अपने - केमियो रोल्स में मनोरंजक लगे हैं |
कुल मिलाकर, मसाबा - मसाबा एक लाइट कॉमेडी शो है जिसे देखना आनंदमय है | अपनी ज़िन्दगी के ड्रामे और कॉमेडी को गुप्ता परिवार की औरतें आपके लिए लेकर आई हैं जिससे आप खुद को जोड़ कर भी देख सकते हैं | 6 एपिसोड की ये सीरीज़ फॅमिली के साथ बैठ कर देख सकते हैं |