Bollywood News


इस वजह से विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के प्यार के किस्से इतने मशहूर हैं

इस वजह से विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के प्यार के किस्से इतने मशहूर हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें की एक बार सलमान खान के सामने स्टेज पर उभरते हुए सितारे विक्की कौशल ने कटरीना को मजाक में प्रपोज़ किया था| उस समय सलमान ये सब देखकर हैरान रह गए थे और उन्होंने यह सुनकर अपनी बहन अर्पिता के कंधे पर सर रख लिया था| परन्तु वर्तमान समय में जिस तरह की खबरें फैल रही अगर वो सच निकली तो सल्लू मियां का तो फिर एक से दिल टूट जाएगा| जी हाँ हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के न्यू लव बर्ड्स कटरीना और विक्की कौशल की जिनके प्यार के चर्चे आज-कल हर किसी की जुबान पर हैं|

कैटरीना कैफ के साथ विक्की कौशल की प्रेम कहानी अभी तक सार्वजनिक नही हो पाई है| खबरों की मानें तो इन दोनों के बीच लम्बे वक्त से काफी कुछ चल रहा है जिसको यह अभी लोगों के सामने नही लाना चाहते हैं| कुछ समय पहले विक्की के भाई सनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि भाई की गर्लफ्रेंड उनका क्रश रह चुकी हैं| उनकी यह बात सुनकर सभी का शक सीधा विक्की-कैट की जोड़ी पर गया था|

विक्की के भाई का यह बयान सुनकर लोग सोचने लगे थे कि लगता है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ, कौशल बन्धुओं की बहुत पहले से पहली पसंद रही है| बात करें विक्की कौशल की तो उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के द्वारा बॉलीवुड में खास पहचान बना ली है| वर्तमान में उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं और कैटरीना कैफ भी उनके काम करने के अंदाज़ से काफी प्रभावित हैं| इस लव बर्ड्स की विडियो व तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं| लोगों को इन दोनों का साथ रहना काफी पसंद है और इनके फैन्स चाहते हैं कि इन दोनों को अब एक हो जाना चाहिये|

एक बार 'काफी विद करण' पर कैट ने कहा था कि वह विक्की के साथ काम करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि दोनों की जोड़ी साथ में अच्छी लगेगी और लोगों को पसंद भी आएगी। जब विक्की आये थे तो उन्हें करण जौहर ने बताया था और यह बात सुनकर विक्की बेहोश होने की एक्टिंग करने लगे थे|

बता दें कि इससे पहले विक्की डांसर और मॉडल हरलीन सेठी को डेट कर रहे थे, परन्तु इन दोनों का रिश्ता लम्बा नही चल पाया और बहुत जल्द इनका ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद हरलीन ने कई सारे पोस्ट कर सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था|

End of content

No more pages to load