Bollywood News


सुशांत सिंह राजपूत से प्यार करना पड़ा मुझे महंगा: रिया चक्रबोर्ती

सुशांत सिंह राजपूत से प्यार करना पड़ा मुझे महंगा: रिया चक्रबोर्ती
स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने उनके अपनों एवं चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया| चूंकि वह एक ज़िंदा दिल आदमी थे तो कोई यह मानने कोई राज़ी नहीं है कि वह ख़ुदकुशी कर सकते हैं, इसी के चलते सीबीआई बीते कुछ दिनों से इस मामले में गहराई से छानबीन कर रही है|

हम सब रिया चक्रबोर्ती के हाल ही में आए इंटरव्यू से वाकिफ़ हैं, इस बातचीत के दौरान रिया ने सुशांत को मानसिक रूप से पीड़ित, नशे करने वाला तथा ऊंचाई से डरने वाला बताया, रिया ने यह तक कहा कि सुशांत की स्वर्गीय माता जी की भी मानसिक स्तिथि ख़राब थी| रिया ने अपने बचाव में यह तक कह डाला की, "सुशांत से प्यार करके मैंने ज़िन्दगी की सबसे बड़ी गलती की है|"

रिया की इन बातों पर गुस्साए लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जम कर ट्रोल करना शुरू कर दिया है| कोई मीम बना कर रिया को टैग कर रहा है या कोई ट्वीट के ज़रिये अपना गुस्सा जाता कर | आइये डालते हैं लोगों के पोस्ट पर नज़र -





कुछ समय पहले सुशांत के पिता केके सिंह ने एक आरोप लगाया था कि रिया ने उनके बेटे को मारने के लिए जहर दिया था, और उसकी गिरफ्तारी की मांग की थी। बता दें कि इस मामले में सीबीआई जांच 6 अगस्त को शुरू हुई थी और सीबीआई अब तक सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा, सुशांत के रसोइए नीरज और रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर चुकी है। इस बीच, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अलग से रिया चक्रवर्ती की जांच कर रहा है।

End of content

No more pages to load