Bollywood News


बिग बॉस 14 होस्ट करने के लिए सलमान खान लेंगे 250 करोड़?

बिग बॉस 14 होस्ट करने के लिए सलमान खान लेंगे 250 करोड़?
सलमान खान और बिग बॉस का नाता जय - वीरू की यारी की तरह है जो की छूटे नहीं छूटता | पिछले साल एक धमाकेदार सीज़न 13 के बाद अब कलर्स टीवी का ये विवादित शो फिर एक बार वापसी करने के लिए तैयार है और उसके साथ तैयार है बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान | भाईजान ने पिछले साल भी कहा था की अब वे इस शो का अगला सीज़न होस्ट नहीं करेंगे मगर वे फिर एक बार वापसी कर रहे हैं तो इसके पीछे एक बड़ा कारण है और वो है एक बड़ी रकम |

जी हाँ, हालिया ख़बरों की मानी जाए तो सलमान खान बिग बॉस के 14वें सीज़न को होस्ट करने के लिए 250 करोड़ रुपये की भारी - भरकम रकम ले रहे हैं | इस शो के 14वें सीज़न को और ख़ास व रोमांचक बनाने के लिए इस बार इसमें 16 प्रतिभागियों को बुलाया जाएगा जिनमे से 13 सेलिब्रिटीज़ होंगे और 3 आम आदमी | बता दें की ये शो का 11वां सीज़न होगा जिसे सलमान खान होस्ट करते नज़र आएँगे |

शो के प्रतिभागी बिग बॉस के घर में 25 सितम्बर को प्रवेश करेंगे और 27 सितम्बर से ये कलर्स टीवी पर प्रसारित होने लगेगा | वहीं बात करें फ़िल्मी परदे की तो सलमान इस साल हमें प्रभु देवा के निर्देशन में बनी एक्शन फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में दिशा पाटनी के साथ दिखेंगे | साथ ही फिल्म में रणदीप हूडा, जैकी श्रॉफ, मेघा आकाश भरत, गौतम गुलाटी और एक आइटम सॉन्ग में जैकलीन फ़र्नानडेज़ भी नज़र आएंगी |

End of content

No more pages to load