Bollywood News


रिया चक्रबोर्ती के समर्थन में आई तापसी पन्नु, कही ये बात!

हम सबके चहेते दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में हर दिन एक नया मोड़ आता दिख रहा है, कभी उनके परिजन कुछ खुलासे कर रहे हैं तो कभी वह व्यक्ति बयान दे रहे हैं जो अंतिम समय में उनके शव के साथ मौजूद थे| इसी बीच बॉलीवुड का सारा कच्चा-चिट्ठा भी हमारे सामने खुलता दिख रहा है, फिल्म जगत में इतनी बुराई है की जिन्हें सुशांत ने कभी अपना माना था, आज वही उनके चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं |

हाल ही में रिया चक्रबोर्ती ने एक न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत की और इस दौरान उन्होंने खुद को बेगुनाह साबित करते हुए कई बड़े बयान भी दिए, इस बातचीत को जनता ने रिया का पब्लिसिटी स्टंट बताया और उनके एक-एक बयान को झूठा साबित करने में लग गई |

जहाँ देशवासियों एवं सुशांत के परिजनों का मानना है कि रिया इस मर्डर केस की सबसे अहम कड़ी हैं, वहीँ हाल ही में बॉलीवुड का एक गुट रिया के समर्थन में सामने आ रहा है| बता दें की इस गुट में तापसी पन्नु, लक्ष्मी मंचू, स्वरा भास्कर और अनुराग कश्यप जैसे नाम शामिल हैं, आइये देखे क्या है इनका कहना? -



तापसी पन्नु और लक्ष्मी मंचू:



स्वरा भास्कर:



अनुराग कश्यप अक्सर किसी के ट्वीट को रीट्वीट करते हैं, वही उन्होंने इस बार भी किया देखिये:



बता दें कि सुशांत हत्या मामले में सीबीआई जांच 6 अगस्त को शुरू हुई थी और सीबीआई अब तक सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा, सुशांत के रसोइए नीरज और रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर चुकी है। ताज़ा जानकारी के अनुसार आज रिया चक्रबोर्ती के साथ सुशांत की बहन मीतु सिंह से भी पूछताछ की जाएगी|

End of content

No more pages to load