इन्टरनेट सेंसेशन व बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाना करीमी सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है और अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों के लिए जानी जाती हैं | उनके फैन्स उनकी एक - एक पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और उनकी हर अदा पे मरते हैं लेकिन अब उनके लिए एक बुरी खबर आई है जो की दिल दुखाने वाली है | जी हाँ, मंदाना करीमी ने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम हैंडल को अलविदा कह दिया है जिससे उनके फैन्स काफी दुखी हैं |
दरअसल मंदाना की हॉट तस्वीरों की जितनी तारीफ होती है उन तस्वीरों को उतना ही ट्रोल भी किया जाता है | कुछ दिन पहले मंदाना ने इन्स्टाग्राम पर तौलिया पहने हुए अपनी कुछ तस्वीरें साझा की थी जिनके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया | इसके बाद ही मंदाना ने एक विडियो अपलोड कर के इस बात का खुलासा किया की वे नेगेटिविटी के कारण इन्स्टाग्राम से ब्रेक ले रही हैं | विडियो में मंदाना कहती दिख रही हैं की "एक शरीर से ज़्यादा, एक सेक्सी एक्ट्रेस/मॉडल से ज़्यादा, एक खूबसूरत चेहरे से ज्यादा.. मैं सोशल मीडिया पर ईमानदार, ओपन और रियल रही हूं। हमेशा नफरत करने वालों को प्यार से देखा। लेकिन आप सभी ने मुझे धोखा दिया और पतंग किया। मुझे और मेरे चाहने वाले लोगों को आपने भद्दी टिप्पणियों से परेशान किया। मुझे, मेरे दोस्तों और परिवार को स्टॉल्क किया।"|
गौरतलब है की मंदाना ने एक इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था की उन्हें इरान से होने और मुस्लिम होने के कारण ट्रोल किया जाता है | देखिये विडियो -
मंदाना को आखिरी बार हार्दिक गज्जर और तुषार भाटिया के निर्देशन में बनी ज़ी5 की वेब सीरीज़ 'द कैसिनो' में देखा गया था | सीरीज में मंदाना के साथ कनाविर बोहरा, सुधांशु पाण्डेय, अनिंदिता रॉय भी मुख्य किरदारों में नज़र आये थे |
स्टार प्लस का शो झनक अपने दिलचस्प कहानी और मजबूत किरदारों के साथ दर्शकों को बांधे हुए है। हिबा नवाब, जो झनक का किरदार निभा रही हैं, और कृषाल आहुजा, जो अनिरुद्ध का रोल कर रहे हैं, अपनी अदाकारी के
नए साल की शुरुआत करें 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ, जो एक ग्रैंड और ग्लैमरस शाम है! इस स्टार-स्टडेड इवेंट में हमारे पसंदीदा स्टार्स अपनी चमक बिखेरते हुए अपने जबरदस्त काम
नई साल की शुरुआत करें 24वें भारतीय टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ, जहाँ सितारों से सजी एक शाम होगी! नए साल की शुरुआत करने का इससे बेहतरीन तरीका क्या हो सकता है, जब हमारे पसंदीदा टीवी
जैसे-जैसे छुट्टियों का मौसम नजदीक आ रहा है, क्रिसमस आपके पहनावे में स्टाइल, शान और उत्सव के आकर्षण को मिलाने का एक बेहतरीन अवसर है। चाहे आप एक आरामदायक पारिवारिक डिनर में
नए साल की शुरुआत मनाएं 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ! इस साल की शुरुआत का सबसे अच्छा तरीका है हमारे पसंदीदा स्टार्स के साथ मिलकर करना, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस करेंगे और