Bollywood News


सच बोलना पड़ रहा कंगना को भारी! ट्विटर पर हर दिन कम हो रहे फॉलोअर्स

सच बोलना पड़ रहा कंगना को भारी! ट्विटर पर हर दिन कम हो रहे फॉलोअर्स
बॉलीवुड में ऐसे कम ही लोग हैं जो की बिना किसी से डरे धड़ल्ले से हमेश सच बोलने की हिम्मत रखते हैं और ऐसा ही करते भी हैं | इन्ही सितारों में से एक नाम है कंगना रानौत का जो की अपने बेबाक अंदाज़ और निडरता के लिए जानी जाती हैं | सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनौत बिंदास हो कर बॉलीवुड के गैंग्स और भाई-भतीजावाद का साथ देने वालों को निशाने पर ले रही हैं | मगर अब उन्हें ये सब करना भारी पड़ रहा है |

बात ये है की कंगना रानौत सुशांत की जाने के बाद से ही उनकी मौत में बॉलीवुड के कई दिग्गजों का हाथ होने को लेकर अपने विचार खुल के प्रकट करती आई हैं | इस मामले की फिलहाल सीबीआई जांच चल रही है और कंगना इस जांच में सहयोग देने के लिए भी राज़ी हैं बशर्ते उन्हें सिक्यूरिटी दी जाए | कंगना के जज्बे के लिए फैन्स उन्हें हमेशा सलाम करते आये हैं और इस बार भी यही हो रहा है मगर अब उनका ये जज़्बा उनहें नुक्सान पहुंचा रहा है |

दरअसल कंगना के ट्विटर फॉलोअर्स में हर रोज़ भारी गिरावट देखने को मिल रही है जिसके कारण कई लोगों ने भी ट्वीट कर उनसे ये बात कही की उनके फॉलोअर्स में कमी आ रही है | हाल ही में कंगना ने ऐसे ही एक ट्वीट का जवाब देते हुए ये कहा की वे भी यह नोटिस कर रही हैं की ट्विटर पर उनके रोज़ 40-50 हज़ार फॉलोअर्स कम हो रहे हैं | साथ ही उन्होंने ये भी लिखा की राष्ट्रवादियों को हर कदम पर संघर्ष करना पड़ता है, कंगना के फिलहाल 1 मिलियन से ज़्यादा ट्विटर फॉलोअर्स हैं | देखिये कंगना के ट्वीट -





फ़िल्मी परदे पर कंगना हमें जल्द ए एल विजय के निर्देशन में बन रही फिल्म 'थलाइवी' में नज़र आएंगी | इस फिल्म में कंगना हमें तमिल नाडू की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता के किरदार में दिखेंगी और उनके साथ अरविन्द स्वामी, प्रकाश राज और अन्य कलाकार भी अहम् किरदारों में दिखेंगे | थलाइवि हमें इस साल के अंत में देखने को मिल सकती है |

End of content

No more pages to load