सच बोलना पड़ रहा कंगना को भारी! ट्विटर पर हर दिन कम हो रहे फॉलोअर्स

Monday, August 31, 2020 17:43 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड में ऐसे कम ही लोग हैं जो की बिना किसी से डरे धड़ल्ले से हमेश सच बोलने की हिम्मत रखते हैं और ऐसा ही करते भी हैं | इन्ही सितारों में से एक नाम है कंगना रानौत का जो की अपने बेबाक अंदाज़ और निडरता के लिए जानी जाती हैं | सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही कंगना रनौत बिंदास हो कर बॉलीवुड के गैंग्स और भाई-भतीजावाद का साथ देने वालों को निशाने पर ले रही हैं | मगर अब उन्हें ये सब करना भारी पड़ रहा है |

बात ये है की कंगना रानौत सुशांत की जाने के बाद से ही उनकी मौत में बॉलीवुड के कई दिग्गजों का हाथ होने को लेकर अपने विचार खुल के प्रकट करती आई हैं | इस मामले की फिलहाल सीबीआई जांच चल रही है और कंगना इस जांच में सहयोग देने के लिए भी राज़ी हैं बशर्ते उन्हें सिक्यूरिटी दी जाए | कंगना के जज्बे के लिए फैन्स उन्हें हमेशा सलाम करते आये हैं और इस बार भी यही हो रहा है मगर अब उनका ये जज़्बा उनहें नुक्सान पहुंचा रहा है |

दरअसल कंगना के ट्विटर फॉलोअर्स में हर रोज़ भारी गिरावट देखने को मिल रही है जिसके कारण कई लोगों ने भी ट्वीट कर उनसे ये बात कही की उनके फॉलोअर्स में कमी आ रही है | हाल ही में कंगना ने ऐसे ही एक ट्वीट का जवाब देते हुए ये कहा की वे भी यह नोटिस कर रही हैं की ट्विटर पर उनके रोज़ 40-50 हज़ार फॉलोअर्स कम हो रहे हैं | साथ ही उन्होंने ये भी लिखा की राष्ट्रवादियों को हर कदम पर संघर्ष करना पड़ता है, कंगना के फिलहाल 1 मिलियन से ज़्यादा ट्विटर फॉलोअर्स हैं | देखिये कंगना के ट्वीट -





फ़िल्मी परदे पर कंगना हमें जल्द ए एल विजय के निर्देशन में बन रही फिल्म 'थलाइवी' में नज़र आएंगी | इस फिल्म में कंगना हमें तमिल नाडू की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता के किरदार में दिखेंगी और उनके साथ अरविन्द स्वामी, प्रकाश राज और अन्य कलाकार भी अहम् किरदारों में दिखेंगे | थलाइवि हमें इस साल के अंत में देखने को मिल सकती है |
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025
आर माधवन और फातिमा सना शेख का रोमांस से भरा हुआ 'बराबरी वाला प्यार' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम!

नेटफ्लिक्स ने अपने नवीनतम रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'आप जैसा कोई' को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने पेश कर

Tuesday, July 15, 2025
आखिर क्यों 'वॉर 2' की रिलीज़ डेट के दिन रश्मिका और आयुष्मान स्टारर 'थामा' का टीज़र लॉन्च होगा?

ओमान के खूबसूरत नज़ारों में अपना 29वां जन्मदिन मनाने के बाद, रश्मिका मंदाना तेज़ी से काम पर लौट आई थी। लोकप्रिय

Tuesday, July 15, 2025
हॉलीवुड के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'स्ट्रीट फाइटर' में विद्युत जामवाल की इस किरदार के द्वारा हुआ- धमाकेदार डेब्यू!

जब बात मार्शल आर्ट्स को वैश्विक मानचित्र पर लाने की हो तब बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल सारी हदों को पार करने के

Tuesday, July 15, 2025
दिशा पाटनी का रेड बिकिनी बारिश में भीगते हुए कामुक और बोल्ड फोटोशूट वायरल!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकार दिशा पाटनी अपनी ऐक्टिंग के साथ ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट के लिए मशहूर हैं। वह सोश्ल

Tuesday, July 15, 2025