Bollywood News


कबीर खान की बेटी संग कैटरीना कैफ की ये तस्वीर भा रही है फैन्स को, देखिये!

कबीर खान की बेटी संग कैटरीना कैफ की ये तस्वीर भा रही है फैन्स को, देखिये!
इस समय बॉलीवुड कोरोना महामारी के कारण अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है| हर स्टार इस समय अपने घरों में कैद है, ऐसे में बॉलीवुड की बार्बी डॉल यानि कटरीना कैफ ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर लोगों के साथ साझा की है| इसमें उनकी खूबसूरती और क्यूटनेस लोगों का खूब ध्यान आकर्षित कर रही है|

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में कैटरीना को अपने दोस्त निर्देशक कबीर खान की बेटी सायरा को पकड़े हुए देखा जा सकता है| यह दोनों कैमरे के सामने मुस्कुराकर पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर में कटरीना सामान्य और सायरा गुलाबी पोशाक में काफी मोहक नज़र आ रही हैं| कैट ने पोस्ट पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "सायरू और मुझे ❤फ्रॉम टू"| देखिये -

View this post on Instagram

Sairu and me ❤️from 👶 to 👧

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on



कैटरीना आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर अली अब्बास जफ़र द्वारा निर्देशित की गई फिल्म 'भारत' में सलमान खान के साथ नज़र आई थी| आने वाले समय में वह रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ मिलकर दर्शकों का मनोरंजन करती दिखाई देगीं| इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी कैमियो रोल में लोगों नज़र आने वाले हैं। अभिनेत्री के फैन्स इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load