Bollywood News


अमिताभ को पसंद आई मनीष पॉल की शॉर्ट फिल्म 'हिचकी', जानिये ऐसा क्या है ख़ास

अमिताभ को पसंद आई मनीष पॉल की शॉर्ट फिल्म 'हिचकी', जानिये ऐसा क्या है ख़ास
कोरोना वायरस और इसके कारण देश में जो लॉकडाउन लगा था उससे हर तबके के लोग प्रभावित हुए हैं | हालांकि अब धीरे - धीरे इकॉनमी वापस चलने लगी हैं लेकिन इसकी भरपाई हम बढ़ते हुए कोरोना वायरस के मामलों से कर रहे हैं | इस माहौल में हज़ारों - लाखों लोग ऐसे भी हैं जिन्हें कोरोना से ज़्यादा खतरा भूख से है और उन्ही की आवाज़ बन कर सामने आये हैं मनीष पॉल |

जी हाँ, मनीष ने गरीब भूखे लोगों का मुद्दा उठाते हुए हाल ही में 'हिचकी' नाम की एक शॉर्ट फिल्म बनायी है जिसे फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है | इसके लिए मनीष की जमकर तारीफ हो रही है और तारीफ करने वालों में नाम बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का भी शामिल हो गया है | जी हाँ, अमिताभ बच्चन को मनीष की ये फिल्म इतनी पसंद आई की उन्होंने इसे अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर करके उन्हें शुभकामनाएं भी दी |



फ़िल्मी परदे पर मनीष आखिरी बार हमें विशवास पांड्या की कॉमेडी फिल्म 'बा बा ब्लैक शीप' में अनुपम खेर, मंजरी फडनिस और अन्नू कपूर के साथ नज़र आये थे | उनकी आगामी फिल्म पंजाबी ब्लॉकबस्टर 'जट एंड जूलिएट' का हिंदी रीमेक है जिस पर फिलहाल काम जारी है |

End of content

No more pages to load