बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी कई बॉलीवुड सितारों की तरह ही अब जल्द डिजिटल राह पर चलने के लिए तैयार हैं अपनी आगामी एक्शन वेब सीरीज़ से | अमेज़न प्राइम द्वारा निर्मित ये वेब सीरीज़ भविष्य में सेट एक एक्शन - थ्रिलर होगी जिसमे एक सर्वाइवल ड्रामा होगी जिसे एक भारी भरकम बजट पर तैयार किया जाएगा |
अब इस प्रोजेक्ट से जुड़ी लेटेस्ट खबर ये आ रही है की अक्षय के साथ इस सीरीज़ में बिग बॉस 13 फेम शेह्नाज़ गिल नज़र आ सकती हैं | जी हाँ, अक्षय और शेह्नाज़ के एक साथ आने की खबर से फैन्स काफी उत्सुक हैं जोऔर सवाल ये है की क्या अक्षय और शेह्नाज़ एक दुसरे को रोमांस करते दिखेंगे या फिर किसी और किरदार में | चलिए जो भी हो मगर दोनों के साथ आने से फैन्स की चंडी होना तो तय है |
बता दें की इस वेब सीरीज़ की शूटिंग अगले साल के अंत से शुरू होगी याने की इसे देखने के लिए आपको 2022 का इंतज़ार करना पड़ेगा | बात करें फिल्मों की तो अक्षय आगे हमें राघव लॉरेन्स की हॉरर-कॉमेडी लक्ष्मी बम में किआरा अडवाणी के साथ दिखेंगे | फिल्म के निर्माता हैं अक्षय कुमार व फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ और ये जल्द डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी |

Tuesday, September 01, 2020 17:48 IST