Bollywood News


किसने किया रणदीप हुड्डा को रोने पर मजबूर? जानिए पूरा मामला

किसने किया रणदीप हुड्डा को रोने पर मजबूर? जानिए पूरा मामला
हरियाणा के एक छोटे शहर रोहतक से आकर बॉलीवुड में नाम कमाने वाले रणदीप हुड्डा के देशभर में अनगिनत फैन्स हैं| जितना वह अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतते हैं, उतना ही वह अपनी निजी ज़िंदगी द्वारा लोगों को नेक काम करने की प्रेरणा देते रहते हैं| बता दें की कुछ समय से रणदीप का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है|

बीते मंगलवार यानि 1 सितंबर के दिन रणदीप हुड्डा ने इन्स्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमे वह काले रंग के ती-शर्ट के साथ सफ़ेद पैंट और हाथों में ग्लव्स पहने काफी स्मार्ट दिख रहे हैं| इस पोस्ट के कैप्शन में वह लिखते हैं, "September 🤔 बस कर, रुलाएगा क्या ? 🤦🏻‍♂️😂"| रणदीप के इस पोस्ट और कैप्शन में लिकी बातों से यह पता चल रहा है कि वह इस साल से कुछ खुश नहीं हैं तथा चाहते हैं कि यह साल जल्दी ख़तम हो जाये| डालिए पोस्ट पर नज़र -



बताते चलें कि रणदीप अब प्रभु देवा द्वारा निर्देशित एक्शन फिल्म "राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई" में सलमान खान, दिशा पाटनी, मेघा आकाश और जैकी श्रॉफ़ के साथ मुख्य किरदार में नज़र आने वाले हैं| वैसे इस फिल्म को 22 मई 2020 के दिन रिलीज़ किया जाना था, पर कोरोना महामारी के चलते इसके रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है|

End of content

No more pages to load