Bollywood News


पेश है नेटफ्लिक्स का सितंबर कैलेंडर! इस दिन देख सकेंगे अपनी पसंदिदा फ़िल्में व सीरीज़

पेश है नेटफ्लिक्स का सितंबर कैलेंडर! इस दिन देख सकेंगे अपनी पसंदिदा फ़िल्में व सीरीज़
कोरोना महामारी ने हम सभी को घर के कोने में बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया है| जहाँ लोग एकदुसरे से मिलने में डर रहे हैं और सबसे कट कर दुखी हो रहे है, वहीँ पर हमारी बोरियत को दूर करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हर कुछ दिनों में फिल्मे रिलीज़ कर रहे है|

हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है जिसमे सितंबर महीने में रिलीज़ होने वाली फिल्मों की सूची दिख रही है| इस पोस्ट के साथ नेटफ्लिक्स ने महामारी के चलते वर्तमान के हालात को देखते हुए लिखा है, "Keeping up with Netflix Sept 2020 issue"| डालिए पोस्ट पर नज़र -

View this post on Instagram

Keeping up with Netflix Sept 2020 issue.

A post shared by Netflix India (@netflix_in) on



बता दें कि नेटफ्लिक्स एक अमेरिकी ऑटीटी प्लेटफार्म है जिसका सब्सक्रिब्शन लेकर इसमें मौजूद फिल्मों और वेब सीरीज़ का ठीक उसी तरह आनंद उठाया जा सकता है, जैसे संताबंता डॉट कॉम की वेबसाईट से आपको दुनिया भर की ख़बरों के साथ एंटरटेनमेंट का संग्रह मिलता है|

End of content

No more pages to load