जब भी सुशांत सिंह राजपूत की बात होती है, एक कहावत हमारे कानो में दोबारा गूंजने लगती है कि, "ज़िन्दगी लम्बी नहीं, बड़ी होनी चाहिए"| यूँ तो स्वर्गीय अभिनेता का फ़िल्मी सफ़र कुछ खास लम्बा नहीं था, पर जितना भी था कमाल का था| उन्होंने फिल्म "केदारनाथ" में एक सच्चे इन्सान का किरदार निभाया तो वहीँ फिल्म "छिछोरे" में हमें खूब हंसाया और हार कर जीतने की सीख दी|
दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के कुल 11 फिल्मों में काम किया था और फिल्म इंडस्ट्री को दिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता और इसीके चलते उन्हें अगले साल आयोजित किये जाने वाले 'दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में 'दादासाहेब फाल्के' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा| इस खबर के मिलते ही सुशांत के फैन्स में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है|
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, भारत सर्कार की ओर से दिया जानेवाला एक वार्षिक पुरस्कार है| अब तक भारत में कुल 66 लोगों को यह पुरस्कार मिल चूका है, जिसमे विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन और देव आनंद जैसे दिग्गज लोगों के नाम शामिल हैं|
Wednesday, September 02, 2020 17:55 IST