Bollywood News


अहान पाण्डेय की सुपरहीरो फिल्म में सुपरविलन बनेंगे अजय देवगन!

अहान पाण्डेय की सुपरहीरो फिल्म में सुपरविलन बनेंगे अजय देवगन!
इस साल की शुरुआत में 2020 की इकलौती 200 करोड़ी फिल्म देने वाले एक्टर अजय देवगन जल्द ही सुपरविलन बनने की तैयारी में हैं | अक्सर बॉलीवुड सितारे सुपरहीरो बनने के सपनें देखते हैं लेकिन अजय देवगन के मामले में ये बात उलट है और खबर के मुताबिक़ वे जल्द एक सुपरहीरो प्रोजेक्ट में काम करने वाले हैं जिसमे वे विलन होंगे|

सुनने में आया है की यशराज फिल्म्स द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा और अजय के रोल भी फिल्म सुपरहीरो से भी ज़्यादा दमदार है | इस खबर ने अजय के फैन्स की उत्सुकता बहुत बढ़ा दी है जो की उन्हें पहली बार ऐसे किरदार में देखने के लिए बेताब हैं | खबर है की ये चंकी पाण्डेय के बेटे अहान पाण्डेय की डेब्यू फिल्म है जिसमे अजय देवगन उनके साथ नज़र आएँगे जिसकी जल्द घोषणा होगी |

बात करें अजय की आगामी फिल्मों की तो वे फिलहाल अभिषेक दुधैय्या की वॉर-ड्रामा 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा संग नज़र आएँगे | इसके साथ ही वे अमित रविंद्रनाथ शर्मा की 'मैदान' भारतीय फूटबाल टीम के सबसे कामयाब कोच सय्यद अब्दुल रहीम के किरदार में नज़र आएँगे | दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ डेट जल्द जारी हो सकती है |

End of content

No more pages to load