बॉलीवुड में कदम रख कर कम समय में प्रसिद्द हुए कुछ कलाकारों की सूची में हमारे चहेते अभिनेता आयुष्मान खुराना का नाम शामिल है, इतना ही नहीं उन्होंने अभिनय के अलावा संगीत जगत में भी खूब नाम कमाया है|
बॉलीवुड से आ रही ख़बरों के अनुसार आयुष्मान खुराना अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर चुके हैं, और जल्द ही वह पहले से काफी फिट नज़र आने वाले हैं| आपकी जानकारी के लिए बता देते है कि फ़िलहाल उनकी अगली फिल्म के नाम की घोषणा नहीं हुई है, बस इतनी जानकारी प्राप्त हो रही है कि फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अभिषेक कपूर और वाणी कपूर भी एक साथ कम करते देखे जाएँगे|
आयुष्मान खुराना को आखिरी बार फिल्म "गुलाबो सिताबो" में अमिताभ बच्चन के साथ मुख्य किरदार में देखा गया था| बताते चलते हैं कि इसके बाद देश में लगे लॉकडाउन के दौरान आयुष्मान ने अपने परिवार के साथ समय बिताया और अब वह फिल्म में वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं|
अभिषेक कपूर के स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना बदलेंगे अपना रूप
Thursday, September 03, 2020 17:40 IST


