इस साल अप्रैल में रिलीज़ हुई हॉटस्टार की क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज होस्टेजस को क्रिटिक के साथ - साथ दर्शकों से भी खूब सराहना मिली थी| सीज़न 1 की कामयाबी को देखते हुए इसके निर्माताओं ने दुसरे सीजन का ऐलान किया था जो की आखिर रिलीज़ होने के लिए तैयार है | थोड़ी देर में पहले ही हॉटस्टार के यूट्यूब पर सीज़न 2 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जो की पहले से ज़्यादा रोमांचक है |
दुसरे सीज़न की कहानी जहाँ पहला सीज़न खंत हुआ था वहीँ से आगे बढती है और इस बार रॉनित रॉय का किरदार यानी पृथ्वी सिंह पहले से भी ज्यादा खतरनाक खेल खेलने के लिए तैयार है | खेल अब पकात चुका है और इस खेल में पहले से ज़्यादा मज़ा आने वाला है जिसका अंदाजा आपको ट्रेलर देख कर ही लगेगा | देखिये -
निर्देशक सुधीर मिश्र के निर्देशन में बनी होस्टेजस सीज़न 2 में हमें रॉनित रॉय के साथ डीनो मोरिया, टिस्का चोपड़ा, कंवलजीत सिंह और भी कई कलाकार नज़र आएँगे | ये सीरीज़ हमें 9 सितम्बर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी |
होस्टेजस सीज़न 2 ट्रेलर: खेल अब पलट चुका है और पहले से ज़्यादा खतरनाक है!
Thursday, September 03, 2020 17:44 IST


